झारखंड

jharkhand

पूर्वी सिंहभूम बना दूसरा कोविड पॉजिटिव जिला, DIG ने की सावधानी बरतने की अपील

By

Published : Apr 20, 2021, 5:48 PM IST

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने चिंता जाहिर की है. डीआईजी ने लोगों से वीडियो संदेश के जरिए सावधानी बरतने की अपील की है.

east singhbhum became the second covid positive district in the state
डीआईजी राजीव रंजन सिंह

चाईबासा: कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिंता जाहिर की है. डीआईजी ने कोल्हानवासियों के नाम वीडियो संदेश जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है और इससे झारखंड राज्य भी अछूता नहीं है. कोल्हान का पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य में दूसरा कोविड पॉजिटिव जिला बन गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चाईबासाः रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से करें अनुपालन

डीआईजी ने कहा कि दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सेनेटाइजर और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें. कई बार जांच के दौरान उन्होंने देखा कि पुलिस को देखकर लोग मास्क लगा लेते हैं और बाद में हटा देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि मास्क अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पहनते हैं.


साप्ताह में एक दिन करें खरीदारी
डीआईजी ने कहा कि प्रयास करें कि अपने जरूरत की सामग्री की खरीदारी सप्ताह में एक दिन करें. यदि कोरोना पॉजिटिव हैं तो खुद को किसी कमरे में क्वारेंटाइन कर लें और परिजनों से दूर रहें. प्राथमिक उपचार के साथ-साथ दवाइयों का नियमित सेवन करें. चिकित्सकों के परामर्श से दवा लें, गाइडलाइन को फॉलो करें. इस स्थिति से भयभीत न होंं अपनी सोच सकारात्मक रखें.


घर में नमाज अता करने की अपील
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए डीआईजी ने रमजान के पावन अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से निवेदन किया है कि भीड़-भाड़ से बचें और हो सके तो अपने घर में ही नमाज अता करें. इस तरह से छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर हम कोरोना को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता बरतते हुए जिस प्रकार पिछली बार कोरोना से जंग जीतने में सफल रहे थे, इस बार भी सफल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details