झारखंड

jharkhand

चाईबासा पुलिस ने जीभ काटने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

By

Published : Aug 18, 2022, 10:27 PM IST

Chaibasa police ने जीभ काटने के मामले में गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी रवि कुमार पंडित है, जबकि दो आरोपी घटना को अंजाम देने में मदद की है.

Chaibasa police arrested three accused in tongue bite case
चाईबासा पुलिस ने जीभ काटने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

चाईबासा: चक्रधरपुर के टोकलो रोड के रहने वाले राजाराम रवि का जीभ काटने के मामले में चाईबासा पुलिस (Chaibasa police) ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में विंदेश्वर पासवान उर्फ बिट्टू, राहुल नायक और रवि कुमार पंडित शामिल हैं. इन तीनों आरोपियों को चाईबासा जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःशौचालय की राशि गबन करने में 3 जलसहिया गिरफ्तार, पांच साल पहले दर्ज हुई थी एफआईआर

15 अगस्त की शाम इन तीनों अभियुक्तों ने पुराने विवाद में राजाराम रवि के साथ मारपीट की. इसके बाद जमीन पर पटका और गला दबा कर जीभ बाहर निकाला और धारदार हथियार से जीभ काट दिया. इसके बाद सभी आरोपी रवि का जीभ काटने के बाद उसे छोड़कर भाग निकले. खून से लथपथ हालत में रवि अपने घर पहुंचा. परिजनों ने उसकी स्थिति देख आनन फानन में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल (Chakradharpur Sub Divisional Hospital) में भर्ती कराया. अस्पताल में प्राथमिकी उपचार होने के बाद चाईबासा सदर अस्पताल (Chaibasa Sadar Hospital) रेफर कर दिया था.

परिजनों की शिकायत पर चक्रधरपुर थाना की पुलिस कार्रवाई की और दो अभियुक्तों को टोकलो रोड से गिरफ्तार किया. इसमें विंदेश्वर पासवान उर्फ बिट्टू और राहुल नायक उर्फ भक्कू शामिल हैं. वहीं, केनाल रोड के रहने वाले रवि कुमार पंडित को पीड़ित के परिजनों ने चाईबासा में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी रवि कुमार पंडित है. रवि पंडित ने धारदार हथियार से राजाराम रवि की जीभ काटी है. वहीं दो सहयोगियों ने घटना को अंजाम देने में मदद की. उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details