झारखंड

jharkhand

जवान मनोहर कुंकल का पार्थिव शरीर पहुंचा चाईबासा, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

By

Published : Aug 27, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 1:34 PM IST

body of martyr manohar kunkal reached chaibasa

पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अंतर्गत दोकट्टा गांव के रहने वाले सेना के जवान मनोहर कुंकल के पार्थिव शरीर चाईबासा लाया गया. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

चाईबासा: कारगिल युद्ध के नायक रहे मनोहर कुंकल का निधन जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सोमवार को हो गया था. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर सेना के विमान से रांची पहुंचा था, जहां उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. शुक्रवार को मनोहर कुंकल का पार्थिव शरीर चाईबासा लाया गया. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि दी. पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अंतर्गत दोकट्टा गांव में उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन, झारखंड में 1लाख करोड़ का निवेश सुनिश्चित करना हेमंत सरकार का उद्देश्य

दरअसल, कारगिल युद्ध के नायक रहे मनोहर कुंकल का निधन जम्मू कश्मीर के अमरनाथ में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हो गया था. घटना सोमवार की थी, लेकिन परिवार वालों को यह दुखद खबर मंगलवार को मिली. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को जमशेदपुर लाया गया है, फिर यहां से सड़क मार्ग के द्वारा सरायकेला होते हुए पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी गांव ले जाया गया. इस दौरान चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक पर जैसे ही पार्थिव शरीर पहुंचा मनोहर कुंकल अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सशेंद्र बड़ाइक एवं एसडीपीओ दिलीप खलखो के द्वारा एस्कॉर्ट कर उनके गांव मंझारी ले जाया गया. आर्मी जवान मनोहर कुंकल की मौत की खबर पाकर गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं मनोहर कुंकल की पत्नी सुनीता कुंकल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Last Updated :Aug 27, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details