झारखंड

jharkhand

बोकारो के एक घर में चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुए कई चोर

By

Published : Jul 27, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 2:04 PM IST

बोकारो में चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चोर बाउंड्री फांदकर घर की रेकी करते दिखाई दे रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चोरों की पहचान में जुट गई है.

thieves-had-entered
बोकारो में चोरी

बोकारो: शहर में आए दिन चोरी की घटना से स्थानीय लोग परेशान हैं. ऐसी ही एक घटना बोकारो के सिटी इलाके से सामने आयी है जहां चोरों ने एक घर की रेकी उसमें चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. चोरों की ये पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज में चोर बाउंड्री फांदकर घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें:- रांची में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, मांडर इलाके में था सक्रिय

घर में नहीं हुई चोरी: सेक्टर 1 बी स्थित क्वार्टर नंबर 466 के मालिक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक चोरी की नीयत से ही चोर उनके घर में घुसे थे. लेकिन केवल वे रेकी कर मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सिटी थाना को इस मामले में सूचना दी गई है. उनके अनुसार पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं पुलिस के अनुसार पूरे बीएससीटी इलाके में गस्ती बढ़ा दी गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि वैसे लोग जो घर को बंद कर बाहर जा रहे हैं वे सूचना दे दे ताकि पुलिस गश्त बढाकर इलाके में चोरी की घटना को लगाम लगा सके.

Last Updated : Jul 27, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details