झारखंड

jharkhand

बोकारो में शिक्षक की पिटाई से टूटा छात्र का हाथ, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2022, 8:08 PM IST

student hand broken due to beating of teacher

बोकारो में शिक्षक की पिटाई से छात्र का हाथ टूट गया है. इस घटना के बाद दर्जनों की संख्या में स्कूल गेट पर छात्र पहुंचे और प्रदर्शन किया. छात्र शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

बोकारोःकसमार प्रखंड स्थिति प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी. इस पिटाई से छात्र का हाथ टूट गया है. इस घटना के बाद शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में छात्र जुटे और शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलने के बाद सर्किल इंस्पेक्टर पहुंचे और छात्रों को समझाकर शांत कराया.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में एक स्कूल के हॉस्टल से छात्र लापता, शिक्षकों पर पिटाई का आरोप

स्कूल के शिक्षक विनीत कुमार झा ने गुरुवार की शाम स्कूल परिसर में खेल रहे छात्र राजकुमार महतो की पिटाई कर दी. राजकुमार घर पहुंचा तो शरीर पर चोट के निशान के साथ साथ हाथ में सूजन था. इस घटना के बाद दर्जनों छात्रों के साथ साथ अभिभावक पहुंचे और विद्यालय के मेन गेट पर मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलने के बाद कसमार थाने की पुलिस पहुंची.

देखें वीडियो

सर्किल इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समझाकर शांत कराया गया. उन्होंने कहा कि घायल छात्र का इलाज की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने एक शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाया है. लेकिन शिक्षक स्कूल में नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्र के अभिभावक शिकायत करते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details