झारखंड

jharkhand

बोकारोः वज्रपात से महिला की मौत, विधायक लंबोदर महतो ने दिया मुआवजे का आश्वासन

By

Published : Sep 21, 2020, 9:34 PM IST

बोकारो में एक महिला की वज्रपात से मौत हो गई. महिला के दो छोटे बच्चे हैं. इधर गोमिया विधायक ने मृतक के परिजनों को प्राकृतिक आपदा के तहत सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है.

A woman died of thundering in Bokaro
वज्रपात से महिला की मौत

बोकारोःगोमिया प्रखंड के बड़की पुन्नु के कमला टाड़ में एक महिला की बदाम बारी में बदाम उखाड़ते समय अचानक हुए वज्रपात से उसकी मौत हो गई. घटना की खबर सुनते ही आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संतोष कुमार साह और पंचायत समिति सदस्य अशोक ठाकुर ने घटना की जानकारी विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो सहित स्थानीय महुआटाड़ पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-कृषि बिल का NDA ने किया स्वागत तो UPA ने बताया किसान विरोधी, जानिए झारखंड के विधायकों की राय

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव के पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भिजवाया. बता दें कि महिला मंजू देवी लुंदर प्रजापति की पत्नी थी. उनके दो छोटे बच्चे हैं. एक बच्चा 1 वर्ष का है दूसरा बच्चा 3 वर्ष का है. इधर, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने मृतक के परिजनों को प्राकृतिक आपदा के तहत सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details