हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर में भूस्खलन से नेशनल हाईवे पांच ठप

By

Published : Sep 23, 2022, 12:11 PM IST

Landslide in kinnaur जनजातीय जिला किन्नौर में हो रही बारिश से शलखर व समदो के मध्य पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है.जिससे राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच ठप हो गया. ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा लगातार सड़क को बहाल करने का कार्य किया जा रहा , लेकिन भूस्खलन लगातार होने से सड़क को बहाल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों से हल्के-हल्के पत्थर गिर रहे हैं. जिले में बारिश होने से हो रहे भूस्खलन से किसानों और बागवानों को भी नुकसान हो रहा है. वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद की गई है. NH 5 Blocked due to Landslide

ABOUT THE AUTHOR

...view details