हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जानें क्यों HRTC के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने की हड़ताल, लोग हो रहे परेशान

By

Published : Jul 24, 2021, 8:03 PM IST

शिमला: आरएम शिमला लोकल देवासेन नेगी का तबादला क्या हुआ पूरे प्रदेश में एचआरटीसी बसों के पहिए जाम हो गए... इससे एचआरटीसी को भी भारी नुकसान हो रहा है और लोगों की परेशानी का तो पूछिए ही मत.. लोगों को पता भी नहीं है कि आखिर एकदम से हुआ क्या? चलिए अब बात करते हैं कि आखिर ये हड़ताल कैसे शुरू हुई.. बता दें कि ये तब शुरू हुआ जब आरएम देवासेन नेगी को शिमला से नेरवा स्थानांतरित कर दिया गया. अब आप सोचेंगे कि तबादले तो होते रहते हैं इसमें खास क्या है और एचआरटीसी के ड्राइवर कंडक्टर हड़ताल पर क्यों उतर गए... तो बता दें कि निगम कर्मचारियों का आरोप है कि एचआरटीसी प्रबंधन ने आरएम का तबादला निजी बस ऑपरेटरों के दबाव में किया है और इसमें निगम के हितों की अनदेखी हुई है. ऐसे में ये तबादला रद्द होने तक निगम की बसों के पहिये जाम रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details