हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियों से भगाए जाते हैं भूत प्रेत, अंगारों पर नाचते हैं मुखौटाधारी

By

Published : Jan 27, 2021, 12:40 PM IST

कुल्लू की बंजार घाटी में फागली उत्सव सर्दियों में शुरू होता है. उत्सव के दौरान गांव में भूत भगाने के लिए अश्लील जुमलों के साथ मुखौटा नृत्य किया जाता है. इस दौरान बंजार घाटी के गांव पढ़ारनी में 100 फीट की विशाल मशाल देवघर में प्रज्वलित की जाती है. इस मशाल को उठाकर ग्रामीण दूसरी रियासत पलदी घाटी के लिए कूच करते हैं. सुबह होने तक सैंकड़ों लोग व दर्जनों मुखौटाधारी जलती मशाल के साथ नाचते-कूदते कांढ़ी चौका स्थान पर पहुंचते हैं. कांढ़ी चौका पहुंचने पर सैकड़ों मुखौटाधारी जिन्हें स्थानीय बोली में मढयाले कहा जाता है उनका सामूहिक नृत्य होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details