हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

लाहौल स्पीति में फिर बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का दौर शुरू

By

Published : Mar 31, 2023, 1:16 PM IST

snowfall in lahaul spiti

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल स्पीति जिले में बर्फबारी हो रही है. बार-बार बदलता मौसम घाटी वासियों के लिए भी परेशानी का कारण बन रहा है. लाहौल घाटी के प्रवेश द्वार सिस्सू से लेकर केलांग तक बर्फबारी होने के चलते यहां पर कृषि कार्यों पर भी रोक लग गई है. मनाली केलांग सड़क मार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही शुरू है. लेकिन अगर दोपहर बाद बर्फबारी अधिक होती है तो वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद यहां पर प्रशासन भी पल-पल की नजर रखे हुए है. अब लाहौल स्पीति घाटी के कई इलाकों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. फिलहाल मनाली केलांग सड़क मार्ग वाहनों के लिए खुला रखा गया है. लेकिन बर्फबारी अधिक होती है तो उसके बाद वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा. वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करें ताकि बर्फबारी के कारण किसी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details