हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेले का आगाज

By

Published : Dec 29, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेले का आगाज हो गया है. नव वर्ष मेले का आगाज माता नैना देवी के दरबार में सुबह की आरती के साथ किया गया. मेले के पहले ही दिन सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में देखने को मिली. यह मेला आज से पांच दिन यानी 2 जनवरी तक चलेगा. श्री नैना देवी मंदिर के पुजारी नीलम शर्मा ने कहा कि मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. वहीं, डीएसपी नैना देवी शेर सिंह ने कहा कि श्रद्धालु एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. लगभग 500 के करीब होमगार्ड पुलिस के जवान व एक्स सर्विसमैन फौजी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मंदिर आने वाले रास्ते पर वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है जबकि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में कड़ा प्रसाद और नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details