हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

वीडियो: UCC पर विक्रमादित्य सिंह का यू-टर्न, 5 दिन में दिए दो अलग-अलग बयान

By

Published : Jul 6, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:31 PM IST

vikramaditya singh u turn

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 1 जुलाई को UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिए गए बयान पर यू-टर्न ले लिया है. विक्रमादित्य सिंह ने 1 जुलाई को कहा था कि वो यूसीसी का समर्थन करते हैं और कांग्रेस भी इसका समर्थन करेगी. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब-जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी कोई ना कोई शिगूफा छोड़ देती है. उन्होंने सीएए, राम मंदिर और पुलवामा अटैक का उदाहरण दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज देश में बढ़ती बेरोजगारी, घटती जीडीपी, मणिपुर में सिविल वॉर जैसी स्थिति है लेकिन इन चीजों पर बात करने की बजाय ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी जैसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं. वहीं गुरुवार 6 जुलाई को विक्रमादित्य सिंह के सुर बदले नजर आए और यू-टर्न ले लिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय आलाकमान जो फैसला करेगा वही हमारा फैसला होगा. हालांकि उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर असल मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है. लेकिन 5 दिन में ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पर उनके दो बयान सामने आए हैं. 1 जुलाई के बयान पर उन्होंने 6 जुलाई को यू-टर्न ले लिया. इससे पहले भी वो सोशल मीडिया पर एक कमेंट को लेकर ट्रोल हो चुके हैं.

Last Updated :Jul 6, 2023, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details