हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Kinnaur Landslide: उरनी मीरू सड़क मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड, पहाड़ों से गिरी बड़ी चट्टानें, रास्ता बंद

By

Published : Jun 5, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 6:54 PM IST

किन्नौर के उरनी मीरू मार्ग पर भारी भूस्खलन.

किन्नौर: जिला किन्नौर के उरनी मिरू सड़क संपर्क मार्ग पर सुबह 7 बजे के करीब भारी लैंडस्लाइड हुई है. पहाड़ों से भारी चट्टान गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके चलते फिलहाल वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है. ऐसे में प्रशासन उरनी मिरू सड़क संपर्क मार्ग को जल्द बहाल करने के लिए प्रयासरत है. जिला में नेशनल हाईवे के उरनी ढांक पर बने पुल का मरम्मत कार्य आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. इस स्थिति में नेशनल हाईवे‌ पर सभी वाहनों को दस बजे के बाद एक घंटे के बाद खोल दिया जाएगा व पुल का मरम्मत कार्य भी चलता रहेगा, लेकिन इसकी जगह पर वाया उरनी सड़क मार्ग लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग था. जो अचानक लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है. जिसके कारण अब लोगों को कई घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल प्रशासन सड़क बहाली के लिए काम कर रहा है और जबतक सड़क बहाल नहीं हो जाती तब तक, प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया है और सड़क मार्ग पर पैदल सफर करने से भी परहेज करने की अपील की है, ताकि पहाड़ों से गिरने वाली चट्टानों की चपेट में कोई भी व्यक्ति न आए और न ही कोई जानमाल का नुकसान हो.

Last Updated : Jun 5, 2023, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details