हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हरियाणा से डलहौजी घूमने आए पर्यटकों की कार पर गिरा पेड़, बर्फ में फंसी कई गाड़ियां

By

Published : Jan 10, 2022, 5:53 PM IST

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी (snowfall in Dalhousie) का खुबसूरत नजारा देखने लायक है. हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान लोगों को भारी मुश्किलों से भी गुजरना पड़ रहा है. डलहौजी में पर्यटक भी बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं और बर्फ के बीच अठखेलियां (Tourists enjoying snowfall in Dalhousie) कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का आनंद लेने बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही जारी है. पर्यटन स्थल डलहौजी की बात करें तो यहां भी सैलानी बर्फ देखने की चाह (snowfall in dalhousie) लिये पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान पर्यटकों को भारी मुश्किलों का सामना भी करना (Trouble for tourists in Dalhousie) पड़ रहा है. हरियाणा से आए पर्यटकों की गाड़ी पर पेड़ गिरने से वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है, गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था. वहीं, क्षेत्र में बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध भी हैं और कई जगह पर्यटक फंसे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details