हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में हिमपात: कुल्लू के जलोड़ी दर्रे में हुई दो इंच ताजा बर्फबारी

By

Published : Dec 3, 2021, 2:36 PM IST

कुल्लू के निचले इलाकों में जहां सुबह से बारिश हो रही है तो वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा में भी 2 इंच ताजा हिमपात (fresh snowfall in jalori pass) हुआ है. जलोड़ी दर्रा में हुए ताजा हिमपात के बाद बंजार व आनी के बीच वाहनों की आवाजाही थम गई है. जलोड़ी जोत में नेशनल हाईवे विंग ने बर्फ हटाने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है. वहीं जिला प्रशासन ने पर्यटन नगरी मनाली में सोलंग नाला से आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. सोलंगनाला से आगे सिर्फ स्थानीय लोगों के वाहन ही भेजे जा रहे हैं. जबकि पर्यटकों के वाहनों को सोलंग नाला से वापस मनाली की ओर भेजा जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा मौसम विभाग से मिली चेतावनी (himachal weather update) के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे हिमस्खलन वाली जगहों पर अपनी मशीनरी तैनात रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details