हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष: ऊना में कार्यक्रम का आयोजन, CM जयराम और अनुराग ठाकुर ने की शिरकत

By

Published : Oct 7, 2022, 6:32 PM IST

अपने एक दिन के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र में 198.62 करोड़ रुपये के 26 विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए. साथ ही हरोली विधानसभा क्षेत्र के सलोह में स्थित ट्रिपल आईटी का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सतपाल सिंह सत्ती की जमकर पीठ थपथपाई. वहीं इस मौके पर दोनों नेताओं ने केंद्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करने के साथ ही कांग्रेस को भी जमकर लपेटा. पढ़ें पूरी खबर...

ऊना में 296 करोड़ के उद्घाटन-शिलान्यास
ऊना में 296 करोड़ के उद्घाटन-शिलान्यास

ऊना:जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में शुक्रवार को प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम (75 years of Progressive Himachal establishment) के तहत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए करीब 296 करोड़ रुपए के विकास कार्य जनता को समर्पित किये. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए जहां वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, वहीं उन्होंने इन सभी विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर का भी आभार जताया.

उन्होंने कहा कि छोटे से पहाड़ी राज्य को केंद्र सरकार ने बड़े स्तर के कई संस्थान प्रदान करते हुए मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने आईआईटी मंडी और सिरमौर, ट्रिपल आईटी ऊना, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर, केंद्रीय यूनिवर्सिटी देहरा-धर्मशाला समेत कई संस्थानों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस जो काम 60 साल में नहीं कर पाई, नरेंद्र मोदी ने वह काम 8 साल में करके दिखा दिए. प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में केवल नेताओं का ही नहीं बल्कि प्रदेश के हर एक नागरिक का भी अभूतपूर्व योगदान रहा है.

उन्होंने कहा कि किसी भी जगह के विकास के लिए नेताओं के नाम मंच से जोर शोर से लिए जाते हैं, लेकिन उन्होंने यह तय किया था कि हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा के तहत वह प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे और प्रदेश के विकास में जनता के योगदान के लिए उनका आभार भी व्यक्त करेंगे. इसी कड़ी में इस अभियान के तहत उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर जनता का आभार व्यक्त किया है.

वहींं, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने इशारों-इशारों में कांग्रेस नेताओं को भी जमकर लपेटा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेसी मित्र काफी जल्दबाजी में रहते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह उनको यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी में अब कुछ भी नहीं (CM Jairam on Himachal congress) बचा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के अपने नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस के दो कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:14 अक्टूबर को चंबा आ सकते हैं PM मोदी! जिले में 446 4G टावर लगने की मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details