हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना में HRTC बस की ट्रक से टक्कर: ट्रक से बाहर निकले हुए थे बिजली के पोल,जानें फिर क्या हुआ

By

Published : May 10, 2023, 6:48 AM IST

ऊना में एचआरटी बस बिजली के पोल से लदे ट्रक से टकरा गई. हालांकि सभी यात्री बाल-बाल बच गए. वहीं, बस के चालक ने आरोप लगाया है कि ट्रक में रखे गए पोल बाहर निकले हुए थे. इस कारण हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऊना में बस और ट्रक में टक्कर
ऊना में बस और ट्रक में टक्कर

ऊना:जोगिंदर नगर से गुरुग्राम जा रही एचआरटीसी बस मंगलवार रात को हादसे का शिकार हो गई. एचआरटीसी बस बिजली विभाग के ट्रक में लदे पोल से टकराने के चलते हादसे का शिकार हो गई. हालांकि बस में सवार सभी यात्री और एचआरटीसी के चालक और परिचालक इस हादसे में बाल -बाल बच गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

रक्कड़ कॉलोनी में हुआ हादसा:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा रक्कड़ कॉलोनी में बिजली विभाग के कार्यालय के पास हुआ. एचआरटीसी की बस संख्या HP 29 C 3563 जोंकि जोगिंदरनगर से गुरुग्राम जा रही थी. बिजली विभाग के बिजली के पोल से लदे टक्र से उस समय टकरा गई जब वह स्टोर की तरफ मुड़ रहा था.

किसी को नहीं आई चोट:गनीमत यह रही कि इस हादसे में बस में सवार कोई भी यात्री या बस के चालक -परिचालक को कोई चोट नहीं आई ,जबकि एचआरटीसी की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मामले की सूचना मिलते ही ऊना पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लोगों के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ट्रक के पीछे नहीं था संकेत:एचआरटीसी के चालक शाम लाल ने बताया कि जब उनकी बस रक्कड़ कॉलोनी के समीप पहुंची तो बिजली विभाग के ट्रक में लदे पोल से टकरा गई. चालक शाम लाल ने बताया कि ट्रक में रखे गए सभी पोल ट्रक की बॉडी से बाहर निकले हुए थे और ट्रक के पीछे किसी तरह का संकेत नहीं लगाया हुआ था, जिस कारण यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें :Una Road Accident: ऊना में हादसा, तेज रफ्तार मर्सिडीज बेंज ने वाहनों को मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details