हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

घर में घुसकर लहराई पिस्तौल, जान से मारने की धमकियां, हरियाणा के 5 लोगों पर केस दर्ज

By

Published : Jun 19, 2023, 7:54 PM IST

Haryana resident threatens to kill a person in Una
पुलिस थाना अंब.

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. घटना में पुलिस ने आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

ऊना:पैसों के लेनदेन के मामले को लेकर हरियाणा निवासी एक व्यक्ति द्वारा उपमंडल के एक गांव में पिस्तौल दिखाकर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति के साथ हरियाणा के कुछ और लोग भी आए हुए थे. घटना के संबंध में पुलिस ने धुसाड़ा निवासी अश्विनी कुमार पुत्र मनोहर लाल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. पुलिस को दी शिकायत में अश्विनी ने बताया कि उनके रिश्तेदार सोनिया नाम की एक महिला करीब 1 सप्ताह पहले उनके घर आई थी. अश्विनी के भाई रवि कुमार ने उसे कुछ पैसे उधार दिए थे. पैसों को लेकर सोनिया और रवि कुमार के बीच कुछ कहासुनी हो गई.

इस बीच रविवार देर शाम सोनिया का पति विजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 वाल्मीकि मोहल्ला गांव कलायत जिला कैथल हरियाणा अपने कुछ साथियों मलकीत सिंह पुत्र रामनिवास रिंकू पुत्र जयपाल कुलदीप पुत्र भोला विजयपाल पुत्र महेंद्र सिंह सभी निवासी हरियाणा के साथ अपनी पत्नी सोनिया को लेने धुसाड़ा पहुंचा. आरोप है कि पहले इन सभी ने बैठकर शराब पी और उसके बाद पिस्टल निकालकर उसके भाई रवि को मारने की धमकियां देने लगे.

इसी बीच अश्विनी ने इन सब की नजर से बचते हुए अपने भाई रवि कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी. रवि ने फौरन थाना अंब में पुलिस को सूचित किया. डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में हरियाणा निवासी सभी 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-ऊना में चिट्टे के साथ पकड़े गए हमीरपुर के दो युवक, हर 2 दिन बाद जाते थे होशियारपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details