हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

'पार्टी से गद्दारी करने वाले, न घर के न घाट के' - BJP प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना

By

Published : Oct 30, 2022, 10:48 PM IST

कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कंवर के पक्ष में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने बागियों को लेकर भी कड़े तेवर दिखाए. इस दौरान खन्ना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा फिर से सत्ता में आने वाली है. केंद्र और प्रदेश सरकारों की जन हितैषी नीतियों इसका आधार बनेगी. (Kutlahar assembly seat) (Avinash Rai Khanna)

Avinash Rai Khanna
अविनाश राय खन्ना

ऊना:कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थानाकलां में रविवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna) ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भाजपा प्रत्याशी एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने विधानसभा चुनाव में आजाद प्रत्याशी के रूप में उतरे पार्टी के बागी नेताओं को बड़ी चेतावनी भी दी. (himachal assembly election 2022) (BJP candidate Virendra Kanwar)

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भले ही नामांकन का समय निकल चुका है लेकिन अभी भी अगर सभी बागी वापस पार्टी में लौट आते हैं, तो पार्टी हाईकमान उनके प्रति कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करेगा. वहीं, उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से सत्ता में आने वाली है.

BJP प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बागी नेताओं को चेतावनी दी.

वीरेंद्र कंवर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए खन्ना ने केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए खन्ना ने पार्टी के बागी नेताओं को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत करके मैदान में उतरे नेता आने वाले समय में न घर के रहेंगे न घाट के, न तो वह पार्टी के हो पाएंगे न ही जनता उन्हें स्वीकार करने वाली है.
पढ़ें-Himachal Election 2022: कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले 6 नेताओं को पार्टी ने किया निष्काषित

उन्होंने कहा कि अभी भी समय है अगर बागी नेता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर दें. अगर बागी ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कोई भी अनुशासनात्मक नहीं की जाएगी. उन्हें पूरा मान सम्मान भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details