हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

देहरा विधायक होशियार सिंह पर बरसे वीरेंद्र कंवर, कहा: सियार कभी शेर नहीं बन सकता

By

Published : May 4, 2022, 11:49 AM IST

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virendra Kanwar) ने देहरा के विधायक होशियार सिंह (Dehra MLA Hoshiar Singh) द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को अभद्र करार देते हुए उसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. मंगलवार शाम आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने देहरा के विधायक को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि एक विधायक को गुंडे मवाली की भाषा का प्रयोग करना शोभा नहीं देता. कृषि मंत्री ने यहां तक कह डाला कि सियार कभी शेर नहीं बन सकता क्योंकि शेर का अपना स्वभाव होता है.

Agriculture Minister Virender Kanwar
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर

ऊना: देहरा के विधायक होशियार सिंह द्वारा 1 मई को मार्केटिंग यार्ड के लोकार्पण के समय कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virendra Kanwar) के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कृषि मंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मार्केटिंग यार्ड के लोकार्पण के समय जिस तरह की अभद्र टिप्पणियां विधायक ने की है और जो आरोप विधायक ने उनके और विभाग के खिलाफ जड़े हैं, वह एक विधायक को कतई शोभा नहीं देते.

उन्होंने कहा कि एक चुना हुआ प्रतिनिधि अन्य चुने हुए प्रतिनिधियों के खिलाफ जिस प्रकार निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग कर रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. कृषि मंत्री ने कहा कि (Virendra Kanwar on Dehra MLA Hoshiar Singh) इतना ही नहीं विधायक उनके विभागों के अधिकारियों के साथ भी समय-समय पर कार्यालयों में अभद्र व्यवहार करते रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि होशियार सिंह कभी असली शेर नहीं बन सकते क्योंकि सियार कभी सिंह नहीं बन सकता.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर.

उन्होंने कहा कि सियार की अपनी कुछ आदतें होती हैं और विधायक (Dehra MLA Hoshiar Singh) ने अपनी उन्हीं आदतों से मजबूर होकर इस प्रकार की घटिया टिप्पणियां की हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों के खिलाफ इस तरह की भाषा सहन नहीं की जाएगी. वीरेंद्र कंवर ने आरोप लगाया कि होशियार सिंह इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत अन्य नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details