हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

खबर का असर: इस अस्पताल में अब ग्राउंड फ्लोर पर होगा दिव्यांगजनों का टीकाकरण, CMO ने दिए निर्देश

By

Published : Jun 18, 2021, 9:06 PM IST

जिला सोलन में टीकाकरण के समय वैक्सीनेशन सेंटर तक दिव्यांग जनों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद दिव्यांगों की सहूलियत को देखते हुए अब अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में उनका टीकाकरण किया जाएगा. सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने इसकी जानकारी है.

SOLAN
फोटो

सोलन:प्रदेश सरकार लगातार टीकाकरण को बढ़ावा दे रही है ऐसे में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों का टीकाकरण के साथ-साथ अब दिव्यांगों के लिए भी टीकाकरण शिविर का आयोजिन किया जा रहा है. सोलन जिले में भी गुरुवार को दिव्यांगों के लिए 6 केंद्रों पर टीकाकरण शिविर लगाया गया था जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल भी शामिल था. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में टीकाकरण के लिए आए लोगों को करीब डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा. इस दौरान दिव्यांगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दिव्यांगों के लिए टीकाकरण ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट

बीते दिन क्षेत्रीय अस्पताल में टीकाकरण करवाने के लिए आए दिव्यांगजनों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. टीकाकरण के लिए एक तो उन्हें डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा वहीं दूसरी तरफ उन्हें व्हील चेयर भी उपलब्ध नहीं करवाई गई, ऐसे में प्रशासन की अव्यवस्था को लेकर दिव्यांग जनों के परिजनों ने सवाल उठाए थे. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद अब अस्पताल प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के लिए टीकाकरण केंद्र अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट कर दिया गया है.

सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने दी जानकारी

सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि जिले में दिव्यांगजनों के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बुधवार उन्हें ये सूचना मिली थी की टीकाकरण केंद्र तक दिव्यांगों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, दिव्यांगों की सहूलियत को देखते हुए अब अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में उनका टीकाकरण किया जाएगा.

वीडियो

जिले में अभी तक 150 दिव्यांगों का टीकाकरण

उन्होंने बताया कि जिला में करीब 3300 दिव्यांग है जिनका टीकाकरण किया जाना है. अब तक जिला में सिर्फ 150 दिव्यांगों का टीकाकरण किया गया है, उन्होंने दिव्यांगजनों से भी अपील की है कि वे टीकाकरण केंद्र पर आकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं.

ये भी पढ़ें- 25 जून से डेंटल कॉलेज में शुरू होंगी कक्षाएं, 28 जून से शुरू होगी परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details