हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोलन के गंभरपुल पर ईंटो से भरा ट्रक पलटा, ब्रेक फेल होने के चलते हुआ हादसा

By

Published : Feb 25, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 3:32 PM IST

सोलन जिले के गंभरपुल के समीप शुक्रवार देर रात ईंटो से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है कि ट्रक की ब्रेक फेल होने के चलते ये हादसा हुआ है. गनीमत यह रही कि ट्रक खाई में नहीं गिरी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

सोलन के गंभरपुल पर ईंटो से भरा ट्रक पलटा
सोलन के गंभरपुल पर ईंटो से भरा ट्रक पलटा

सोलन के गंभरपुल पर ईंटो से भरा ट्रक पलटा.

सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुनिहार सुबाथू मार्ग पर गंभरपुल के समीप अचानक ईंटो से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा बीती रात करीब दो बजे पेश आया. गनीमत यह रही कि ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. अगर ट्रक खाई में जा गिरता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि ट्रक की ब्रेक फेल होने के चलते ये हादसा हुआ है.

जानकारी के अनुसार ट्रक बद्दी नालागढ़ से ईंट लेकर शिमला जिले के रामपुर की ओर जा रहा था. जब ट्रक शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे कुनिहार सुबाथू मार्ग के गंभरपुल के समीप पंहुचा तो अचानक ट्रक की ब्रेक ही फेल हो गई और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. जिसके चलते ट्रक में रखी ईंटे भी सड़क पर बिखर गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पंहुची. गनीमत यह रही कि ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित थे. अगर ट्रक सड़क से नीचे खाई में गिरता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रक के चालक चेतन ने बताया कि वह बद्दी नालागढ़ से ईंट लेकर रामपुर जा रहा था. तभी रास्ते में गंभरपुल के समीप ट्रक की ब्रेक फेल हो गई और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. उन्होंने बताया कि ट्रक में उनके साथ एक और व्यक्ति मौजूद था, जिसे हल्की चोटें आई है. वहीं, जल्द ही ट्रक को यहां से हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Holi March 2023: पांवटा में महिलाएं खेलेंगी हर्बल कलर से होली, गांव-गांव किया जा रहा तैयार

Last Updated : Feb 25, 2023, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details