हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Solan: OPS की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Aug 10, 2023, 3:06 PM IST

सोलन में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने ओपीएस सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार और बिजली बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की. (Solan electricity board employees protest) (Himachal electricity board)

Etv Bharat
Etv Bharat

सोलन:बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने सोलन में विद्युत कार्यालय सपरून के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर मांग की और बिजली बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्पलाइज यूनियन विद्युत मंडल के साथ मिलकर रिटायर्ड पेंशनरों ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की.

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एंप्लाइज यूनियन के प्रेस सेकेट्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली और बिजली कर्मचारी की कई लंबित मांगों में देरी हो रही है. इसे देखते हुए आज धरना प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल की है. वे उसका स्वागत करते है, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को नजरअंदाज क्यों किया गया है. उन्होंने कहा अफसरशाही बिजली बोर्ड की ओल्ड पेंशन बहाल न करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. सरकार का ओल्ड पेंशन बहाली का राजनीतिक फैसला था, इसको लागू न करना अफसरशाही की सोची समझी साजिश है.

जितेंद्र सिंह ने कहा हिमाचल प्रदेश बोर्ड प्रबंधन की ओर से बिजली बोर्ड के विघटन को लेकर किए जा रहे प्रयास को यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि आने वाले समय में भी उनकी मांगों को नहीं माना गया तो, एक बड़ा आंदोलन इसको लेकर आगामी समय में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन बहाली के साथ-साथ बिजली बोर्ड के विघटन को रोका जाए और बिजली बोर्ड में नियमित प्रबंधक निर्देशक लगाया जाए.

ये भी पढ़ें:OPS मुद्दे पर बिजली बोर्ड प्रबंधन और कर्मचारियों की नहीं बनी बात, आज प्रदेशभर में करेंगे धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details