हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चिट्टा तस्करी के खिलाफ सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बद्दी-पंजाब से 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 12:14 PM IST

Solan Police Arrest 3 Accused in Chitta Smuggling: नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोलन पुलिस ने बद्दी से एक और पंजाब से 2 नशा तस्करों समेत अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोलन पुलिस ने 2 जनवरी को चिट्टे समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Solan Police Arrest 3 Accused in Chitta Smuggling
Solan Police Arrest 3 Accused in Chitta Smuggling

सोलन:जिला सोलन में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने मुहिम चलाई हुई है. जिसे लेकर सोलन पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों में भी दबिश दी जा रही है. वहीं, अभी तक 6 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन लोगों को भी नशा तस्करी के मामलों में सोलन पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. ताजा मामले में पुलिस ने चिट्टे तस्करी के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी 2024 को सोलन पुलिस की टीम ने एक आरोपी अभिमन्यु नेहरू (उम्र 25 साल) निवासी सिरमौर के कब्जे से 8.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. पुलिस ने थाना धर्मपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. सोलन पुलिस की जांच में आरोपी अभिमन्यु से पता चला कि वह पिछले कुछ समय से एक अन्य आरोपी अंशुमन से चिट्टे की खेप खरीद रहा था, जो की बद्दी में किराए के मकान में रहता है.

पंजाब से 2 तस्कर गिरफ्तार: एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अंशुमन शर्मा (उम्र 27 साल) निवासी सिरमौर को 4 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान अंशुमन से पता चला कि उसे चिट्टे की सप्लाई संदीप कुमार व सुरेन्द्र सिंह नाम के दो व्यक्ति करते हैं, जो कि पंजाब के रहने वाले हैं. जिसके बाद आगामी कार्रवाई करते हुए सोलन पुलिस ने पंजाब में दबिश दी और आरोपी सुरेन्द्र सिंह (उम्र 37 साल) निवासी जालंधर व संदीप कुमार (उम्र 37 साल) निवासी होशियारपुर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सोलन ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले कुछ सालों से चिट्टा तस्करी में संलिप्त हैं. ये चिट्टे की सप्लाई पंजाब बॉर्डर से लेकर बद्दी आदि जगहों पर बेच देते थे.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी अशुमन व आरोपी संदीप कुमार के बीच में 23 अगस्त 2023 से 03 जनवरी 2024 तक करीब 2 लाख रुपए की बैंक ट्रांजेक्शन पाई गई है. इसके अलावा बाकी लेन-देन आरोपियों ने नगदी में किया था. आरोपी सुरेंद्र की गाड़ी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है. सारे आरोपी आपस में संपर्क करने के लिए व्हाट्सएप वॉइस वीडियो कॉल का इस्तेमाल करते थे. उन्होंने बताया कि इनके संपर्क में अभी तक 10 से ज्यादा हिमाचली युवाओं को आइडेंटिफाई किया जा चुका है.

1 साल में 81 आरोपी गिरफ्तार: एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस ने एक साल में बाहरी राज्यों के 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें चिट्टे के 71 बड़े सप्लायर शामिल हैं. जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है. इनमें 6 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं. सोलन पुलिस ने बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 12 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया है. जिससे हजारों युवाओं को चिट्टे की आपूर्ति बंद हुई है.

ये भी पढ़ें:सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की चिट्टा तस्करी मामले में अब तक 6 आरोपियों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details