हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोलन: खजरेट के समीप 700 फीट खाई में गिरी कार, ड्राईवर की मौत

By

Published : Oct 4, 2020, 10:25 PM IST

सोलन के गांव खजरेट में एक गाड़ी लगभग 700 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई है. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व गंभीर रूप से घायल कार सवार को धर्मपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

road accident in khajret solan
कॉन्सेप्ट इमेज.

कसौली/सोलन:जिला सोलन के गांव खजरेट में एक गाड़ी लगभग 700 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू की है और घटना के कारणों का पता लगा रही है.

जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर की यह कार गड़खल से बनलगी की ओर आ रही थी. कार जैसे ही खजरेट नामक स्थान पर पहुंची तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार गहरी खाई में गिर गई.

घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व गंभीर रूप से घायल कार सवार को धर्मपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान राजकुमार नागपाल लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है. उधर, चौकी प्रभारी कुठाड़ जीतराम शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details