हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के दूसरे दिन कश्मीर और धारा 370 पर होगी चर्चा, कारगिल के हीरो रहेंगे मौजूद

By

Published : Oct 12, 2019, 10:18 AM IST

खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के दूसरे दिन 20 इयर्स ऑन करगिल वॉर पर कर्नल एससी त्यागी, कर्नल सोनम वांगचुक, रचना विष्ट रावत व विष्णु सोम चर्चा करेंगे.

खुशवंत सिंह लिटफेस्ट

सोलन: पर्यटन नगरी कसौली में आयोजित तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में सिक्सटी इयर्स ऑफ फिल्मीस्तान पर अभिनेत्री शर्मिला टेगौर और शांतनू रॉय चौधरी भारतीय सिनेमा पर चर्चा करेंगे. वहीं, इस दौरान कश्मीर समस्या, पाकिस्तान, ब्लोचिस्तान के साथ आर्टिकल 370 जैसी विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.

वीडियो

फेस्ट के दौरान कारगिल हीरो कर्नल सोनम वांगचुक, सर्जिकल स्ट्राईक हीरो लेफ्टिनेंट जनरल रि. डीएस हुड्डा, देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला, नयनतारा सहगल नवतेज सरना व विवेक काटजू जैसी 50 के करीब हस्तियां शामिल होगी. दूसरे दिन के अंतिम सेशन में पंजाब एट द टाइम ऑफ जलियांवाला बाग विषय पर नवतेज सरना व राजेश रामाचंद्रन बतौर स्पीकर्स अपने विचार रखेंगे.

Intro:खुशवंत सिंह लिटफेस्ट का दूसरे दिन कश्मीर और धारा 370 पर चर्चा से गर्म होगी कसौली की सर्द फिजाएं

:-20 साल कारगिल के विषय पर कर्नल एससी त्यागी, रचना बिष्ट रावत व कर्नल सोनम वांगचुक पैनलिस्ट करेंगे चर्चा

:-सर्जीकल स्ट्राइक पर भी गरमाएगा माहौल


पर्यटन नगरी कसौली की ठंडी फिजाएं आठवें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में दूसरे दिन कश्मीर समस्या पाकिस्तान व ब्लोचिस्तान कश्मीर में ज्वलंत आर्टिकल 370 जैसी विषयों पर होने वाली चर्चाओं से गर्माएगी।

कारगिल हीरो कर्नल सोनम वांगचुक सर्जिकल स्ट्राईक हीरो लेफ्टिनेंट जनरल रि. डीएस हूडडा देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला नयनतारा सहगल नवतेज सरना व विवेक काटजू जैसी 50 के करीब हस्तियां शामिल होंगी।


Body:


दूसरे दिन के कार्यक्रम:-
पहले सेशन में 60 इयर्स ऑफ फिल्मीस्तान पर अभिनेत्री शर्मिला टेगौर व शांतनू रॉय चौधरी भारतीय सिनेमा पर चर्चा करेंगे।

कश्मीर : पास्ट इमपरफेक्ट, फ्यूचर टेंस पर साहित्यकार राधा कुमार, तुहिन ए सिन्हा व तवलीन सिंह बतौर पेनलिस्ट जबकि जनरल अता हसनैन बतौर वार्ताकार आर्टिकल 370 पर चर्चा करेंगे।

Conclusion:

करगिल : 20 इयर्स ऑन पर कर्नल एससी त्यागी, रचना बिष्ट रावत व कर्नल सोनम वांगचुक पैनलिस्ट जबकि विष्णु सोम बतौर वातार्कार चर्चा करेंगे।

पाकिस्तान: द ब्लोचिस्तान कॉननड्रम विषय पर तिलक देवाशेर स्पीकर व विवेक काटजू वातार्कार के तौर पर चर्चा करेंगे। अंतिम सेशन पंजाब एट द टाइम ऑफ जलियांवाला बाग विषय पर नवतेज सरना व राजेश रामाचंद्रन बतौर स्पीकर्स जबकि वार्ताकार नवदीप सूरी चर्चा करेंगे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details