हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

'हमने जो करना था वो हमने किया अब एमसी चुनावों में जीत दिलवाना आपकी जिम्मेदारी'

By

Published : Mar 7, 2021, 5:39 PM IST

रविवार को सोलन में आयोजित जन अभाव रैली के जरिए सोलन को मिली नगर निगम की सौगात के बाद सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन की जनता से कुछ अनोखी अपील करते नजर आए. सीएम जयराम ठाकुर ने मंच से जनता को संबोधित करते कहा कि हमने जो प्रदेश में करना था वह हमने कर दिया.

CM Jairam Thakur visits Solan, सीएम जयराम ठाकुर का सोलन दौरा
फोटो.

सोलन: प्रदेश में आगामी दिनों में नगर निगम के चुनाव आने वाले हैं जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कमर कर चुके हैं, लेकिन रविवार को सोलन में आयोजित जन अभाव रैली के जरिए सोलन को मिली नगर निगम की सौगात के बाद सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन की जनता से कुछ अनोखी अपील करते नजर आए.

सीएम जयराम ठाकुर ने मंच से जनता को संबोधित करते कहा कि हमने जो प्रदेश में करना था वह हमने कर दिया. हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश में 3 नए निगमो का गठन किया. उन्होंने कहा की विकास की दृष्टि से प्रदेश में नगर निगम का बनना बहुत जरूरी था.

वीडियो रिपोर्ट.

'नगर निगम में जीत दिलाना जनता की बारी है'

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास गिरफ्तार में अगर तेजी लानी है तो नगर निगम में जीत दिलाना जनता की बारी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन को नगर निगम बनाने के मांग बड़े लंबे अरसे से थी जिसको हमारी सरकार ने पूरा किया है, लेकिन अब उसी नगर निगम को भाजपा की झोली में डाल कर जनता को उसका कर्ज चुकाना है.

इसके लिए हमने निगमों का गठन किया

उन्होंने कहा कि समाधान हमने किया है तो दावा भी हमारा ही होना चाहिये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस 50 सालों से भी अधिक सत्ता में रही, लेकिन प्रदेश में नए नगर निगम का गठन नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास नई रफ्तार पकड़ी इसके लिए हमने निगमों का गठन किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में 4 एमसी के चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख रही है उसी तरह से जमीनी स्तर से भी पंचायत, बीडीसी, जिला परिषद और नगर निगम के चुनाव में भी भाजपा जीत हासिल करके विकास के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि एमसी चुनाव में उनके ही लोग बैठे, ताकि विकास तेजी से प्रदेश में हो सके.

ये भी पढ़ें-उम्मीदों पर फिरा पानी! बोक्साम बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल से पहले आशीष चौधरी कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details