हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोलन में AAP का प्रदर्शन: शिक्षण संस्थानों को बंद कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सुक्खू सरकार

By

Published : Mar 17, 2023, 3:44 PM IST

हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को बंद कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यह आरोप आम आदमी पार्टी हिमाचल ने सुक्खू सरकार पर लगाए हैं. (Aam Aadmi Party protest in solan)

Aam Aadmi Party protest in solan
Aam Aadmi Party protest in solan

सोलन:प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाई करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. सोलन में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. हैरानी की बात यह रही कि सोलन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ केवल 7 लोग इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंद लोगों को आवाज उठानी आनी चाहिए, ताकि समाज को जगाया जा सके और इसी के तहत आम आदमी पार्टी कार्य कर रही है.

सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेशभर में जनविरोधी फैसले कांग्रेस सरकार ले रही है जिसकी वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज शिक्षा का बेहतर सुधार करने के लिए खोले जाते हैं. लेकिन उन्हीं स्कूल कॉलेजों को बंद करके विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सरकार रही है. उन्होंने कहा कि यदि पिछली भाजपा सरकार ने संस्थान खोले थे तो वह जनता के हित में खोले होंगे, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार उसको डिनोटिफाई कर रही है. यह गलत है और इसके बारे में सरकार को विचार करना चाहिए.

सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेशभर में जहां-जहां भी स्कूल कॉलेज सरकार द्वारा बंद किए गए हैं उससे विद्यार्थियों के जीवन पर गहरा असर पड़ा है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को लेकर हर बार सुधारीकरण की बातें कही जाती है, लेकिन अगर स्कूल कॉलेज ही बंद किए जाएंगे तो छात्र पढ़ने के लिए कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह कहकर स्कूल कॉलेज बंद कर रही है कि इससे सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और घाटा सरकार को हो रहा है. लेकिन जनता को मिलने वाले सुखों से सरकार अपना बजट नियंत्रण करना चाहती है तो यह गलत है.

ये भी पढ़ें:डीनोटिफिकेशन को लेकर धरना दे रहे थे बीजेपी विधायक, CM सुक्खू पहुंचे और सत्ती को दी 'जादू की झप्पी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details