हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चमेंजी दोहरा हत्याकांड: SP रमन कुमार मीणा ने किए चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी ने कबूला जुर्म

By

Published : Oct 30, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 10:08 PM IST

सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में 20 अक्टूबर को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एसपी रमन कुमार मीणा ने मां-बेटे की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

chamenji double murder
चमेंजी दोहरा हत्याकांड

नाहन:पच्छाद के चमेंजी दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने 10 दिन के भीतर सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने रविवार शाम जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकार वार्ता के दौरान मामले से जुड़ी जानकारी को साझा की. पुलिस के मुताबिक 20 अक्टूबर की रात 9 साल के बच्चे सक्षम व उसकी मां उर्मिल की हत्या के आरोप में गांव के ही रहने वाले नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्याकांड का खुलासा गठित एसआईटी ने किया है. (Sirmaur double murder case) (chamenji double murder)

दरअसल, इस दोहरे हत्याकांड की वजह भी चौंकाने वाली है. इसी कारण पुलिस को यह केस क्रैक करने में 10 दिन का वक्त लग गया. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मृतक महिला व आरोपी नरेश के बीच पहले से ही अवैध संबंध थे. दोनों के बीच यह संबंध करीब एक साल पहले खत्म हो चुका था. पुलिस जांच में यह सामने आया कि वर्तमान में पीड़ित के संबंध आरोपी नरेश के छोटे भाई के साथ थे. साथ ही वह महिला से शादी की जिद्द पर अड़ा था. इसी बात से आरोपी खफा था और इसी वजह से उसने इस अपराध को अंजाम दिया.

SP रमन कुमार मीणा किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा.

सीडीआर के मुताबिक पीड़िता व आरोपी के छोटे भाई के बीच एक जनवरी से इस साल 969 बार फोन पर बातचीत हुई. जांच में आरोपी के छोटे भाई की संलिप्तता नहीं पाई गई है. आरोपी का घर मृतका के घर से महज 10 मिनट की ही दूरी पर था. इस अपराध में क्षेत्र में लगने वाले मोबाइल टावर से भी कोई मदद नहीं मिली. लिहाजा, पुलिस ने मृतका के निजी जीवन को आधार बनाकर ही इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया.

पुलिस ने मामले में करीब 400 लोगों से पूछताछ की. 40 लोगों की कॉल डिटेल को खंगाला गया. आरोपी को भी पुलिस ने पहले दिन से ही जांच में शामिल किया हुआ था. आरोपी ने मृतका के 9 वर्षीय बेटे की केवल इस वजह से हत्या कर दी कि कहीं वह उसके जुर्म का खुलासा न कर दे. शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी नरेश ने धारदार हथियार दराट के साथ दोनों की हत्या को अंजाम दिया, जबकि इस हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार को रिकवर किया जाना अभी शेष है.

पढ़ें-नाहन: चमेंजी पंचायत में मां-बेटे की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसपी रमन कुमार मीणा (SP Raman Kumar Meena)ने बताया कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला गांव में ही मौजूद रहा, लेकिन पुलिस को उस तक सबूतों के साथ पहुंचने में वक्त लग गया. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ महिला रिलेशनशिप थी, उसका जघन्य हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने बताया कि इस इस पूरे प्रकरण को लेकर आरोपी ने जुर्म कबलू लिया है.

एसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां आगामी जांच के लिए रिमांड की मांग की जाएगी. एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी ने महिला के बच्चे को इस वजह से मौत के घाट उतार दिया कि कहीं वह उसकी मां की हत्या को खुलासा न कर दे.

Last Updated :Oct 30, 2022, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details