हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सिरमौर के बहुचर्चित मोबाइल गैलरी चोरी मामले में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, 6 को पहले ही धर चुकी पुलिस

By

Published : Feb 18, 2023, 10:21 PM IST

पांवटा साहिब स्थित प्रिंस मोबाइल गैलरी से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामला 2018 का है. इससे पहले पुलिस 6 आरोपियों को पकड़ चुकी है. क्या है मामला जानें...(prince mobile gallery paonta sahib) (mobile theft case from prince mobile gallery)

mobile theft case from prince mobile gallery
mobile theft case from prince mobile gallery

नाहन:गुरू की नगरी पांवटा साहिब के बहुचर्चित प्रिंस मोबाइल गैलरी से चोरी मामले में जिल की पीओ सेल की टीम ने उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि इससे पहले आधा दर्जन आरोपियों को जांच टीम पहले गिरफ्तार कर चुकी है. एक आरोपी को अदालत ने उदघोषित अपराधी घोषत किया था, जिसे पीओ सेल की टीम ने शुक्रवार को धर दबोचा. बता दें कि कमलजीत सिंह ने की शिकायत पत्र पर पांवटा साहिब थाना में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया था.

मामला अगस्त 2018 का है. जब पांवटा साहिब स्थित प्रिंस मोबाइल गैलरी से आरोपी, लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए थे. आरोपी कार में सवार होकर आए थे. 31 अगस्त 2018 को पुलिस ने इस संदर्भ में पांवटा साहिब में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने जांच दल का गठन किया था. जांच टीम ने मामले में 6 आरोपियों को धर दबोचा था, लेकिन एक अन्य आरोपी की पुलिस को तलाश थी, जिसे अदालत ने उद्घोषित अपराधी घोषित किया था. अब पुलिस ने इसे भी दबोच लिया है.

इस मामले में पुलिस जांच टीम ने पहले ही 6 आरोपियों को धर दबोचा था. जिनकी पहचान जुबेर अहमद निवासी राजस्थान, इकबाल निवासी हरियाणा, मोहम्मद दानिश निवासी हरियाणा, वसीम अकरम निवासी हरियाणा, तस्लीम निवासी मेवात और तारीफ निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ चालान तैयार करके न्यायालय में पेश किया जा चुका है.

जबकि इसी मामले का आरोपी अरशद उर्फ पुंगी पुत्र मुहर खान निवासी गांव शिकारपुर तहसील व जिला नूह मेवात हरियाणा उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था. जिला की पीओ सेल की टीम ने 17 फरवरी को इस आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. उधर मामले की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि आधा दर्जन को पुलिस पहले ही धर दबोच चुकी है, जिनके खिलाफ चालान तैयार कर अदालत में पेश किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:भरमौर नेशनल हाइवे पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, रावी नदी में गिरे बाइक सवार 2 युवकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details