पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में आज पांचवें दिन यमुना नदी में डूबे मनीष का शव बरामद हो गया है. वहीं, शव मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब है कि 20 नवंबर को पांवटा साहिब में एक युवक यमुना नदी में नहाते समय डूब गया था. जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन, स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम युवक को ढूंढने में लगी हुई थी, लेकिन पिछले पांच दिनों से उसका कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत से युवक के शव को यमुना नदी से बरामद कर लिया. आज सुबह पुलिस टीम के गोताखोरों और एसडीआरएफ ने युवक के शव को ढूंढ निकाला. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पांवटा साहिब के रामपुर घाट में स्थित जियोन लाइफ साइंस फार्मा में काम करता था. युवक की पहचान बिहार निवासी मनीष कुमार के तौर पर हुई है. मनीष के शव मिलने के बाद परिवार की उम्मीद पूरी तरह से टूट गई है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है. युवक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए पांवटा साहिब अस्पताल भेज दिया गया है.