हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन, मार्ग में फंसी 108 एंबुलेंस में कई घंटों तड़पता रहा मरीज

By

Published : Feb 4, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 5:38 PM IST

.Ambulance stuck on NH 707 due to Landslide
.NH 707 बोलधार के समीप फंसी 108 एंबुलेंस

पांवटा शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 बोलधार के समीप आज भारी भूस्खलन हुआ है. जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई और एक 108 एम्बुलेंस भी कई घंटे फंसी रही. जिससे मरीज एम्बुलेंस में तड़पना रहा. (Landslide on Paonta Shillai Gumma NH 707) (Ambulance stuck on NH 707 due to Landslide)

पांवटा शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन.

पांवटा साहिब:पांवटा शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है. इस मार्ग पर डबल लाइन का कार्य चल रहा है जिसके कारण बार-बार पहाड़ों से भूस्खलन हो रहा है. आज फिर से पांवटा शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 बोलधार के समीप भारी भूस्खलन हुआ है. जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. ऐसे में एक 108 एम्बुलेंस भी कई घंटे वहीं फंसी रही.

इस दौरान भूस्खलन में फंसे लोगों ने बताया कि हाईवे पर चल रहे कार्य की वजह से यहां पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल लाइन बनाने वाली कंपनी द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, अवैध तरीके से पहाड़ों की कटिंग की जा रही है जिससे बार-बार भूस्खलन की समस्या आ रही है.

नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन होने से फंसी 108 एंबुलेंस.

हाईवे पर 1 महीने में 7 बार हुआ भूस्खलन- लोगों का कहना है कि पिछले 1 महीने में लगभग पांच से सात बार यहां पर भूस्खलन हो चुका है. भूस्खलन के कारण लोगों को घंटों तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ता है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. वहीं, अगर मार्ग में एम्बुलेंस फंस जाए तो मरीज को एम्बुलेंस में ही तड़पना पड़ता है. जो मरीज की जान के लिए काफी हानिकारक भी हो सकता है.

कंपनी प्रशासन के आदेशों को दिखा रही ठेंगा-गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 707 पर 2 और 3 बेच का काम कर रही कंपनियों की लापरवाही लगातार प्रशासन के साथ- साथ उपायुक्त सिरमौर के संज्ञान में लाई गई है, लेकिन कंपनियां प्रशासन के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रही है और अपनी मनमानी कर रही है. कंपनी न जाने कितने लोगों की जिंदगी खतरे में डाले हुए है. अगर समय रहते प्रशासन ने नकेल नहीं कसी तो आने वाले समय में ये मार्ग लोगों के लिए और भी परेशानी का सबब बन सकती है.

नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन होने से सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतारें.

क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी-मामले को लेकर जब एसडीएम गुरजीत सिंह चीमा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनियों को आदेश दे दिए गए हैं. मामला हमारे संज्ञान में हैं. अब सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही मार्ग को बहाल किया जाएगा ताकि लोगों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके.

ये भी पढ़ें:Landslide in Paonta: पांवटा के NH 707 पर भूस्‍खलन, 3 घंटे से मार्ग बंद

Last Updated :Feb 4, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details