हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिलाई में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर खाई में लुढ़कने से यूपी के 2 लोगों की मौत, 1 घायल

By

Published : Mar 28, 2022, 2:28 PM IST

शिलाई उपमंडल में देर रात एक ट्रैक्टर के गहरी खाई में गिरने से उत्तर प्रदेश के 2 व्यक्तियों की मौत (2 people died in road accident in Shillai) हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कार्य कर रही निजी कंपनी का था और दोनों मृतक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर, जबकि घायल युवक बतौर चालक कार्यरत था. पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

road accident in Shillai
शिलाई में सड़क हादसे में यूपी के 2 लोगों की मौत.

नाहन: सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र शिलाई उपमंडल में देर रात एक ट्रैक्टर के गहरी खाई में गिरने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल (2 people died in road accident in Shillai) हुआ है. हादसा शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे-707 (Shillai Gumma National Highway 707) पर जामली-मीनस के समीप जलऊ मंदिर के समीप पेश आया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य चलाया गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 युवकों को घायल अवस्था में शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई. वहीं, तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद आगामी ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

मृतकों की पहचान 26 वर्षीय मोनू निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश व 25 वर्षीय गौरव कुमार निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान 30 वर्षीय रमेश पुत्र रामवृक्ष गांव चित्तविश्राम उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो वर्तमान में देहरादून अस्पताल में उपचाराधीन है. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (Road accident in himachal) पर कार्य कर रही निजी कंपनी का था और दोनों मृतक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर, जबकि घायल युवक बतौर चालक कार्यरत था.

एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया (SDM on shillai road accident) कि प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए और घायल को 5 हजार रुपए की फौरी राहत जारी की जा रही है. वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:चंबा में दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत व दो घायल, CM जयराम ने किया शोक व्यक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details