शिमला:कैबिनेट मंत्रीविक्रमादित्य सिंह ने आज राज्य सचिवालय में अपना पदभार संभाला लिया है. पदभार संभालने से पहले विक्रमादित्य सिंह को सैकड़ों समर्थक ढोल नगाड़े के साथ उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर राज्य सचिवालय लेकर आए. पदभार संभालने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक क्षण है क्योंकि उनके पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने 6 बार सीएम बनकर हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा की है. (Vikramaditya Singh took charge as Cabinet Minister)
लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के करेंगे प्रयास- विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज मंत्री का पदभार ग्रहण कर उनकी आत्मा को भी सुकून मिलेगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनको सबसे युवा मंत्री बनने का गौरव मिला है और इसके लिए उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी हाई कमान का आभार जताया. उन्होंने अपने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भी आभार जताया और कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.
जो सही होगा उसका देंगे साथ, कमियों को करेंगे दूर-कैबिनेट मंत्रीने कहा कि जयराम सरकार में भी उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब 100 करोड़ रुपए के काम किए हैं. आगे भी काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 15 इलाकों का दौरा किया था और इन इलाके के लोगों से वादे भी किए थे उनको जल्द ही पूरा किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे सिद्धांतवादी हैं, जो सही होगा वे उसका साथ देंगे और जो कमियां है उनको सीएम के सामने उठाएंगे.