हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर: अनियंत्रित होकर सतलुज में गिरा वाहन, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 17, 2021, 7:07 PM IST

चंडीगढ़ से समदो की ओर राशन लेकर जा रही ग्रेफ विभाग की एक गाड़ी जिले के खारो के समीप अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई है और इस दुर्घटना के बारे में छानबीन की जा रही है. फिलहाल ग्रेफ विभाग के प्रबंधन को भी इसकी सूचना दे दी गई है, ताकि इस मामले में और जानकारी हासिल की जा सके.

photo
फोटो

किन्नौर:जिले के खारो समीप एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई है. पुलिस थाना मूरंग के हेड कॉन्सटेबल प्रदीप के मुताबिक ग्रेफ विभाग का एक वाहन चंडीगढ़ से समदो की ओर राशन लेकर जा रही थी. तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सतलुज में जा गिरा. फिलहाल उस वाहन में कितने लोग सवार थे, इस बारे में छानबीन की जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर गई है और इस दुर्घटना के बारे में गहराई से छानबीन की जा रही है. जैसे ही मामले की तफ्तीश पूरी हो जाएगी. उसके बाद ही दुर्घटना को लेकर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल, ग्रेफ विभाग के प्रबंधन को भी इसकी सूचना दे दी गई है, ताकि इस मामले में और जानकारी हासिल की जा सके.

वीडियो

बता दें कि हिमचाल में भी इन दिनों मानसून तेज हो गया है जिस कारण सतलुज का जलस्तर भी बढ़ चुका है. ऐसे में वाहन दुर्घटना होने पर लापता लोगों को ढूंढना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा. इस दुर्घटना में फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें-सरकारी महकमा ही नहीं कर रहा गाइडलाइन का पालन, लोगों में भी नहीं कोरोना का डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details