हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Tourists in Himachal : जनवरी से जून 2023 के बीच एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हिमाचल, क्या इस साल टूटेगा साल 2017 का रिकॉर्ड ?

By

Published : Jul 26, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 10:41 PM IST

साल 2023 की पहली छमाही में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं. जनवरी से जून 2023 के बीच एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. ये आंकड़े हिमाचल में पर्यटन के विस्तार के लिए अच्छे संकेत हैं. पिछले कई सालों के मुकाबले ये आंकड़े काफी बेहतर हैं. पिछले सालों में कितने पर्यटक हिमाचल पहुंचे ? जानने के लिए पढ़े पूरी स्टोरी

Tourists in Himachal
Tourists in Himachal

शिमला: पर्यटन की बात हो हिमाचल का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. यहां शिमला, कुल्लू, मनाली, धर्मशाला, कुफरी, कसौली जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन की फेहरिस्त बहुत लंबी है. जहां पहुंचना हर घुमक्कड़ का सपना होता है. हर साल लाखों सैलानी हिमाचल पहुंचते हैं. कोरोना काल में पर्यटन क्षेत्र पर भी भारी मार पड़ी थी जिसके बाद इस साल पहले 6 महीने में हिमाचल आने वाले पर्यटकों की तादाद में भारी इजाफा हुआ है.

6 महीने में 1.06 करोड़ पर्यटक- साल 2023 के पहले 6 महीने में एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस उपलब्धि का श्रेय पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के राज्य सरकार की कोशिशों को दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शुरू से ही प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. सीएम ने बताया कि इस साल जून तक प्रदेश में सैलानियों की कुल संख्या एक करोड़ छह हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिनमें 99,78,504 भारतीय और 28,239 विदेशी पर्यटक शामिल हैं.

हिमाचल में हर साल पहुंचते हैं औसतन डेढ़ करोड़ पर्यटक

पिछले सालों के रिकॉर्ड टूटे-आंकड़ों के मुताबिक इस साल पहले 6 महीनों में बीते सालों के मुकाबले अधिक पर्यटक हिमाचल आए हैं. पिछले साल 2022 में जनवरी से जून तक 86 लाख से ज्यादा पर्यटक आए थे, जिनें 86.35 भारतीय और 7032 विदेशी पर्यटक थे. इसी दौरान साल 2021 में 19.73 लाख देसी और सिर्फ 2843 विदेशी सैलानी आए. जबकि साल 2020 में सिर्फ 21.63 लाख देसी और 41,803 विदेशी पर्यटक जनवरी से जून के बीच हिमाचल आए थे. गौरतलब है कि साल 2020 और 2021 में कोरोना महामारी की मार पर्यटन के क्षेत्र पर पड़ी थी. साल 2020 में मार्च महीने के आखिर से देशभर में लॉकडाउन भी लग गया था.

जनवरी से जून तक कितने पर्यटक आए हिमाचल ?

साल 2019 में 90 लाख से ज्यादा पर्यटक हिमाचल प्रदेश घूमने आए थे. इनमें से 88.57 लाख भारतीय और 2 लाख विदेशी सैलानी थे. वहीं 2018 में लगभग 89 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे, जिनमें 87 लाख देसी और 2 लाख विदेशी पर्यटक थे. कुल मिलाकर आंकड़े बताते हैं कि पिछले 6 साल में हर साल जनवरी से जून तक 6 महीने के दौरान सबसे ज्यादा पर्यटक इस साल आए हैं.

हिमाचल में कब आए रिकॉर्डतोड़ पर्यटक- पिछले एक दशक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना काल में साल 2020 और 2021 के साल को छोड़ दें तो हर साल औसतन डेढ करोड़ पर्यटक हिमाचल आए हैं. इस दौरान साल 2012 में सबसे ज्यादा 5 लाख विदेश पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे, जबकि साल साल 2017 के दौरान एक साल में सबसे ज्यादा 196.09 लाख यानी 1.96 करोड़ पर्यटक हिमाचल आए थे. इसी साल सबसे ज्यादा 191.31 लाख भारतीय पर्यटकों ने हिमाचल की खूबसूरती का दीदार किया था.

इस साल टूटेगा रिकॉर्ड ?-सरकार ने इस साल हिमाचल आने वाले पर्यटकों की तादाद 2 करोड़ पहुंचने का अनुमान लगाया था. अगर ऐसा होता है तो सैलानियों के पहुंचने के मामले में हिमाचल साल 2017 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगा. हालांकि जुलाई के महीने में हुई भारी बारिश ने पर्यटन कारोबार को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. सड़क से लेकर बिजली पानी समेत तमाम व्यवस्थाएं चरमा गई हैं जिसे पटरी पर लाने में समय लग सकता है. इसका असर हिमाचल के पर्यटन पर भी पड़ेगा.

हिमाचल में हर साल कितने पर्यटक आते हैं (लाखों में)

सरकार दे रही पर्यटन को बढ़ावा- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहसिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का संभव प्रयास कर रही है और भविष्य में सालाना पांच करोड़ पर्यटकों के स्वागत का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए, राज्य सरकार जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित कर रही है. इसके लिए सरकार ने 3000 करोड़ रुपये की एक महत्त्वाकांक्षी योजना भी तैयार की है. इस योजना के तहत सड़क और हवाई संपर्क सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं. पर्यटन संबंधी अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार और सभी जिलों में हेलीपोर्ट स्थापित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.

हिमाचल में कुल्लू, मनाली, शिमला, धर्मशाला, कसौली, कुफरी जैसे कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त वातावरण सुनिश्चित करते हुए हरित पर्यटन को बढ़ावा देना है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. पर्यटन क्षेत्र प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ है और इसके माध्यम से प्रदेश के हजारों परिवारों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और अपनी प्राकृतिक सुंदरता को और बेहतर ढ़ंग से प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नई प्रतिबद्धता के साथ, हिमाचल प्रदेश एक उत्कृष्ट वैश्विक पर्यटन स्थल बनने की राह पर अग्रसर है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल टूरिज्म के होटलों में इन जिलों की फेमस धाम का घुलेगा जायका, सैलानियों को एक ही जगह परोसे जाएंगे टेस्टी व्यंजन

Last Updated : Jul 26, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details