हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जयराम के बजट पर बोले राकेश सिंघा, कहाः पुरानी गाड़ी को नया पेंट करने जैसा बजट

By

Published : Mar 6, 2021, 8:25 PM IST

सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने इस बजट को पुरानी गाड़ी पर नया पेंट लगाने वाला करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में ऐसा कुछ नया नहीं है जिससे लोगों को राहत मिल सके.

rakesh singh on himachal budget
फोटो

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शनिवार को अपना चौथा बजट पेश किया गया और इस बजट को जहां सत्ता पक्ष हर वर्ग को राहत वाला बजट बता रहे है. वहीं, विपक्ष ने इस बजट को पूरी तरह से निराशाजनक करार दिया है. सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने भी बजट को पूरी तरह से काल्पनिक बताया है.

बजट में ऐसा कुछ नहीं है नया: राकेश सिंघा

सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने इस बजट को पुरानी गाड़ी पर नया पेंट लगाने वाला करार दिया है. उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से निराशाजनक है बजट में कई घोषणाएं की घोषणा की गई है. उसके लिए पैसा कहां से आएगा उसके बारे में नहीं बताया गया है. पहले ही घाटे में चल रहा है और सरकार कर पे कर्ज ले रही है. ऐसे में इस बजट में ऐसा कुछ नया नहीं है जिससे लोगों को राहत मिल सके.

वीडियो

बजट पूरी तरह से काल्पनिक: राकेश सिंघा

राकेश सिंघा ने कहा कि यह बजट ऐसा है जैसे पुरानी गाड़ी पर नया पेंट करना और उस गाड़ी में ना तो ब्रेक है ना ही एक्सीलेटर है और यह बजट पूरी तरह से काल्पनिक है जो बच्चा अभी पैदा नहीं हुआ है. अभी पेट में है और उसका नामकरण करने वाला बजट है.

सिंघा ने कहा कि शायरी और काल्पनिक बातों के लिए इस सरकार को बजट के लिए सौ में से सौ नंबर दिए जा सकते हैं, लेकिन हकीकत में इस बजट में किसी भी वर्ग को इस सरकार ने बजट में राहत नहीं दी है.

ये भी पढे़ंः-हिमाचल बजट 2021: सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट किया पेश...टैक्स फ्री है बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details