हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

HAS परीक्षा का रिजल्ट घोषित, रोहड़ू के प्रवीण कुमार टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट

By

Published : May 18, 2023, 10:24 AM IST

Updated : May 18, 2023, 10:29 AM IST

लोकसेवा आयोग ने HAS परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित
लोकसेवा आयोग ने HAS परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित

राज्य लोक सेवा आयोग ने एचएएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. रोहडू के प्रवीण कुमार बाजी मारकर टॉप किया है. विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए 17 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जबकि पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने पर 13 पद रिक्त रखे गए हैं.

शिमला:राज्य लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक (एचएएस) संयुक्त परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया है. इसमें पांच एचएएस, आठ तहसीलदार, दो खंड विकास अधिकारी, एक जिला पंचायत अधिकारी और एक कोषाधिकारी के पद के लिए चयनित हुआ हैं. रोहड़ू के प्रवीण कुमार इस परीक्षा में टॉपर रहे हैं.

लोकसेवा आयोग ने एचएएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया

17 का चयन 13 पद रिक्त:हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 16 अक्तूबर 2022 को करवाई गई थी. 3 से 11 फरवरी 2023 तक इसकी मुख्य परीक्षा ली गई और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों के 8 से 16 मई तक साक्षात्कार हुए. कुल 30 पदों के लिए करवाई गई इस में विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए 17 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जबकि पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने पर 13 पद रिक्त रहे हैं.

एचएएस परीक्षा में रोहड़ू के प्रवीण कुमार टॉपर:एचएएस परीक्षा में रोहड़ू के प्रवीण कुमार टॉपर रहे हैं. एयरफोर्स से रिटार्यड प्रवीण कुमार रोहड़ू की रंटाड़ी पंचायत के जाड़ा गांव के हैं. प्रवीण कुमार से 2020 में रिटायर हुए थे. इसके बाद पहली कोशिश में वह एचएएस परीक्षा पास नहीं कर पाए, लेकिन इस बार दूसरी कोशिश में इस तरह सफल हुए और एचएएस में टॉपर रहे हैं. प्रवीण कुमार की स्कूली शिक्षा रोडड़ू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी हुई है. इनके अलावा अंशु चंदेल, कार्तिकेय शर्मा, अभिषेक सिंह ठाकुर और बबिता धीमान भी एचएएस के लिए चयनित हुई हैं.

आठ तहसीलदार और दो बीडीओ बने:एचएएस की परीक्षा में शिवानी भारद्वाज, प्रियांजलि शर्मा, शिवाली ठाकुर, धीरज शर्मा, उमेश्वर राणा, निधि सकलानी, जितेंद्र सिंह और प्रिंस धीमान का चयन तहसीलदार पद के लिए हुआ है. सचिन ठाकुर जिला पंचायत अधिकारी चुने गए हैं. वैशाली शर्मा और आकृति ठाकुर का चयन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के पद के लिए, जबकि अनूप शर्मा का चयन कोषाधिकारी पद के लिए हुआ है.

14 जून तक कर सकेंगे आवेदन:राज्य लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा के तहत भरने जाने वाले हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा ( एचएएस ) के 9 पदों और हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीएस) के 2 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राज्य लोग सेवा आयोग ने इसके बारे में विज्ञापन भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल लोक सेवा आयोग ने स्थगित किए पर्सनालिटी टेस्ट, बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से लिया गया फैसला

Last Updated :May 18, 2023, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details