हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Pradesh University के नए प्रति कुलपति नियुक्त हुए प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा

प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का नया प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल की ओर से नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है.

Prof Rajendra Verma appointed New VC
Himachal Pradesh University के नए कुलपति नियुक्त हुए प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा

By

Published : Jun 3, 2023, 8:20 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रति कुलपति के पद पर नियुक्त किया है. इनका कार्यकाल 3 साल का होगा. प्रदेश के राज्यपाल की ओर से इनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. प्रोफेसर वर्मा मूल रूप से सोलन जिला के अर्की के रहने वाले हैं . शिक्षा के क्षेत्र में 24 वर्ष का अनुभव है . पर्यावरण और अंतरराष्ट्रीय कानून के ज्ञाता है और इसमें इन्होंने अपनी विशेषज्ञता हासिल कर रही है.

30 से ज्यादा शोध पत्र लिख चुके हैं प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा:बता दें प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा को विभिन्न शोध पत्रों को लिखने में काफी रूचि है. अभी तक वे 30 से ज्यादा शोध पत्र लिख चुके हैं. वही 3 से ज्यादा सम्मेलनों की अध्यक्षता कर चुके हैं. राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर 30 से ज्यादा सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं. इन्होंने अपने जीवन काल में 20 से ज्यादा वर्कशॉप अटेंड की है. एक छात्र को पीएचडी की डिग्री करवाई है और अन्य गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीनियर सेंकेडरी स्कूल टुटू से पढ़े हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को किया आभार व्यक्त:प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा प्रारंभिक शिक्षा के बाद संजौली कालेज से बीएससी की डिग्री की. इसके बाद विवि से ला की डिग्री की, साथ ही विधि में ही पीएचडी की डिग्री हासिल की. उन्होंने कहा कि विवि को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. जिस अपेक्षा से मुख्मयंत्री व राज्यपाल ने उन्हें जिम्मा दिया है. उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:Himachal Pradesh University के प्रति कुलपति ज्योति प्रकाश ने दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details