हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मैं और विकास करना चाहता हूं, इसके लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत: सीएम जयराम

By

Published : Nov 10, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 1:53 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जहां चुनाव हुए वहां भाजपा ने सरकार बनाई. सीएम ने कहा कि अटल टनल को मोदी सरकार ने पूरा किया. एम्स का शिलान्यास और फिर उद्घाटन किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने बेहतर काम किया है. अभी मैं विकास और करना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत है (Press conference of CM Jai Ram Thakur in Shimla)

सीएम जयराम की प्रेस कॉन्फ्रेंस:
सीएम जयराम की प्रेस कॉन्फ्रेंस:

शिमला:सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जहां चुनाव हुए वहां भाजपा ने सरकार बनाई. सीएम ने कहा कि अटल टनल को मोदी सरकार ने पूरा किया. एम्स का शिलान्यास और फिर उद्घाटन किया. मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ में दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन बल्क ड्रग पार्क में से एक हिमाचल को मिला. वहीं, वंदे भारत ट्रेन चार में से एक हिमाचल को मिली.

हमने बेहतर काम किया:सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच सालों में हमने बेहतर काम किया है. कांग्रेस ने सत्ता में रहकर कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमने 5 हजार किलोमीटर सड़कें बनवाई. वहीं, जल जीवन मिशन के तहत 8.65 हजार नल कनेक्शन दिए. (Press conference of CM Jai Ram Thakur in Shimla)

विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी:सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने बेहतर काम किया है. अभी मैं विकास और करना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत है. उन्होंने कहा हिमाचल में रिवाज बदलेगा. वहीं, ओल्ड पेंशन पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस को कुछ कहने का अधिकार नहीं है. हमने ओल्ड पेंशन कमेटी बनाई है. कमेटी को ओपीएस के अलाव कोई और ऑप्शन भी देखने को कहा था. कांग्रेस ने देश में सबसे पहले ओल्ड पेंशन लागू की. 2013 में भी कांग्रेस की सरकार थी तो अपनी गलती सुधारते हैं. उन्हें माफी मांगना चाहिए. (CM Jairam Thakur on Congress)

Last Updated : Nov 10, 2022, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details