हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 18 से 20 अप्रैल तक शिमला का प्रस्तावित दौरा, DC ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

By

Published : Apr 3, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 8:16 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 20 अप्रैल तक शिमला दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर आज DC शिमला आदित्य नेगी ने अधिकारियों की मीटिंग ली. मीटिंग में डीसी ने संबंधित विभागों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए. (president draupadi murmu shimla visit)

president draupadi murmu shimla visit
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 8 से 20 अप्रैल तक शिमला का प्रस्तावित दौरा

शिमला:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 20 अप्रैल तक शिमला प्रवास पर रहेंगी. राष्ट्रपति शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट' में रुकेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रवास को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. शिमला जिला दंडाधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक की. बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर डीसी शिमला की अधिकारियों के साथ बैठक.

DC आदित्य नेगी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 18 से 20 अप्रैल तक प्रस्तावित दौरा है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. 20 अप्रैल को राष्ट्रपति के जाने के बाद 'दि रिट्रीट' को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और यह पूरा साल खुला रहेगा. उपायुक्त ने कहा कि 'दि रिट्रीट' के आम जनता के लिए खुलने से वहां आम लोगों और पर्यटकों का आगमन शुरू होगा. जिसके मद्देनजर वहां सुविधाओं को बढ़ाया जाना जरुरी है.

शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास 'दी रिट्रीट'

DC आदित्य नेगी ने अधिकारियों को इस दिशा में कार्य योजना तैयार कर काम करने करने के निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, अतिरिक्त आयुक्त एमसी शिमला बाबू राम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला सुनील नेगी,उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, राष्ट्रपति निवास के प्रबंधक भारत भूषण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

20 अप्रैल से आम लोगों के लिए खुलेगा 'दि रिट्रीट':राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 अप्रैल को हेरिटेज बिल्डिंग 'दि रिट्रीट' को आम जनता के लिए ओपन करने का ऐलान करेंगी. 173 साल पुराने राष्ट्रपति निवास के आम जनता के लिए Open होने से टूरिज्म को पंख लगेंगे. DC शिमला ने राष्ट्रपति भवन को Open करने से पहले अधिकारियों को इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए.

Read Also-हिमाचल प्रदेश: 18 से 20 अप्रैल के बीच हिमाचल आ सकती हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देंगी ये बड़ी सौगात

Last Updated : Apr 16, 2023, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details