हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Shimla: अनिरुद्ध सिंह ने मूलकोटि व मशोबरा का किया दौरा, कहा- क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता

By

Published : Apr 16, 2023, 6:43 PM IST

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मूलकोटि व मशोबरा का दौरा किया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में हर मूलभूत सुविधा को लोगों तक उपलब्ध करवाया जाएगा और सभी विकासात्मकर कार्यों को पूरा किया जाएगा.

Panchayati Raj Minister Anirudh Singh visit Moolkoti and Mashobra in Shimla
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मूलकोटि व मशोबरा का किया दौरा

शिमला: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि हर मूलभूत सुविधा को सुदृढ़ करना और पंचायत स्तर पर चल रहे विकासात्मक कार्यों को तीव्रता से पूर्ण करवा कर लोगों को लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता है.
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह आज ग्राम पंचायत मूलकोटि के गांव पुरानी कोटि, कांडा, ओजड, मूलकोटि, चनाडी नेहरा व देऊठी और ग्राम पंचायत मशोबरा के गांव कनोला व शुहावल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ाया है. इसके अतिरिक्त, सरकार ने मनरेगा कामगार की मजदूरी को भी बढाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य बढ़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देना है. प्रदेश सरकार ने पंचायतों में कार्य करने वाले पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायक की भर्तियां करने का निर्णय भी लिया है, ताकि तेजी से पंचायतों में चल रहे कार्यों को पूरा किया जा सके. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की चलाई सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और सुक्खू सरकार पूरे प्रदेश में तेजी से विकास लाने के लिए प्रयासरत है. इसी के तहत कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में भी हर तरह की सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई जाएंगी. वहीं, अनिरुद्ध सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि सरकार की हर कल्याणकारी योजना को लोगों तक पहुंचा कर उन्हें उन योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके.

इस दौरान उन्होंने पुरानी कोटि में घोड़ना से धवाबग रोड के कार्यों को पूर्ण करने और सीपूर सड़क को आगामी सीपूर मेले से पहले पक्का करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दिए. उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र के सभी संपर्क सड़कों में टारिंग तथा मेटलिंग की जाएगी और मूलकोटि पंचायत में दो पार्क बनाए जाएंंगे, जिसमें ओपन एयर जिम खोला जाएगा और बच्चों के खेलने के लिए अलग से प्रबंध किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को जाना और कुछ समस्याओं का तो मौके पर ही समाधान किया.

ये भी पढे़ं:चार महीने में ही फेल हो गई सुक्खू सरकार, अब लोगों को हो रहा पश्चाताप: विपिन परमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details