हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल विधानसभा सत्र: सत्ता पक्ष के सदन में देरी से आने पर विपक्ष ने किया वॉकआउट, कहा- बजट पर चर्चा से भाग रही सरकार

By

Published : Mar 21, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 4:18 PM IST

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में लंच के बाद सत्तापक्ष के देरी से आने पर विपक्ष भड़क गया. सभी भाजपा विधायक सदन से उठकर बाहर चले गए. विपक्ष ने सत्तापक्ष पर बजट सत्र को हल्के में लेने का आरोप लगाया. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा सदन की कार्यवाही में अपना पूरा सहयोग कर रही है, लेकिन सरकार सदन के प्रति गंभीर नहीं है.

हिमाचल विधानसभा सत्र
हिमाचल विधानसभा सत्र

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा.

शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सत्ता पक्ष के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री के सदन में भोजनावकाश के बाद देरी से सदन में आने पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर बाहर आ गए. साथ ही प्रदेश सरकार पर बजट पर चर्चा को लेकर गंभीर न होने के आरोप भी लगाए. हालांकि आधे घंटे के बाद विपक्ष दोबारा से सदन के अंदर चला गया.

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि सदन के अंदर बजट पर गंभीर नहीं दिख रही है. मुख्यमंत्री ने जब बजट प्रस्तुत किया था उस समय पूरा विपक्ष सदन में मौजूद था. बजट पर चर्चा में भी विपक्ष भाग ले रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष इसे हल्के में ले रहा है. बजट पर चर्चा के दौरान जहां भोजनावकाश से पहले मुख्यमंत्री, कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री सदन से बाहर निकल गए. वहीं, भाजपा के विधायकों को बजट पर बोलने का मौका ही नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भोजनावकाश के बाद भी 20 मिनट तक सदन में सत्तापक्ष के विधायक नहीं आए. जब इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाई भी देरी से शुरू हुई. उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष बजट पर चर्चा को लेकर जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. जिसको देखते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया और बाहर आ गए. बता दें कि 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा बजट पेश किया गया था और अब बजट पर चर्चा हो रही. सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक बजट पर चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सुखराम चौधरी का सुक्खू सरकार पर तंज, क्या गंगा में बहा दिए महिलाओं को 1500 रुपए देने के वादे वाले फार्म

Last Updated :Mar 21, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details