हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में सड़क हादसा, सड़क से नीचे गिरी कार, 1 की मौत

By

Published : Feb 20, 2023, 9:11 PM IST

हिमाचल प्रदेश में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. हादसा कच्ची घाटी और ईदगाह के बीच हुआ है.

शिमला में सड़क हादसा
शिमला में सड़क हादसा

शिमला:हिमाचल प्रदेश में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. हादसा कच्ची घाटी और ईदगाह के बीच हुआ है.

जानकारी के मुताबिक हादसा शाम 6:30 बजे पेश आया. जब कार नंबर एचपी-52 बी 2530 स्नो व्यू के पास खाई में लुढ़क गई. जिसके चलते कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. हादसे के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया.

मामले की पुष्टि करते हुए एससपी सुनील नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:सीमेंट विवाद सुलझा पर दे गया करोड़ों के जख्म, ट्रक ऑपरेटरों और सरकार को 350 करोड़ का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details