हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : Dec 5, 2022, 6:19 AM IST

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान आज होना है. पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे मतदान. पांच राज्यों में विधानसभा उपचुनाव आज. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

गुजरात विधानसभा चुनाव:गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान आज होना है. इस चरण में 93 सीटों पर चुनाव होना है. दूसरे चरण में 833 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव

पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे मतदान: पीएम मोदी दूसरे चरण के गुजरात चुनाव में अहमदाबाद में वोट डालेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर से भाजपा सांसद अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा में नगर निगम के एक कार्यालय में स्थापित केंद्र में मतदान करेंगे.

पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे मतदान

पांच राज्यों में विधानसभा उपचुनाव: यूपी की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर तथा खतौली विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान होगा. इन उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) एवं राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, ओडिशा में भी विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. ओडिशा के पदमपुर, बिहार में कुढ़नी, राजस्थान के सरदारशहर और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव है.

पांच राज्यों में विधानसभा उपचुनाव

G20 को लेकर सर्वदलीय बैठक: केंद्र सरकार अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुझाव मांगने, रणनीतियों पर चर्चा करने और अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से करीब 40 दलों के अध्यक्षों को बैठक में आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे.

G20 को लेकर सर्वदलीय बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details