हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : Jan 3, 2023, 6:29 AM IST

सीएम सुखविंदर सिंह का आज धर्मशाला मे स्वागत किया जाएगा. वहीं, कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले आज शाम को भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

NEWS TODAY
NEWS TODAY

सीएम सुखविंद का आज होगा धर्मशाला में स्वागत: सीएम सुखविंदर सिंह का आज धर्मशाला में जोरदार स्वागत किया जाएगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुबह दिल्ली से धर्मशाला पहुंचेंगे.

सीएम सुखविंद का आज होगा धर्मशाला में स्वागत

भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज : हिमाचल भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज धर्मशाला में होगी. बता दें कि कल यानी बुधवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा.

भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

India vs Sri Lanka T20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 श्रृंखला का पहला मैच 3 जनवरी यानी आज खेला जाएगा. यह मैच शाम को सात बजे शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेलेगी. बता दें कि दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि, तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.

India vs Sri Lanka T20

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरणःभारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने रूट मैप जारी कर दिया है. यह यात्रा दिल्ली के लोनी बॉर्डर से शुरू होगी. जो दिल्ली से श्रीनगर के लाल चौक तक जाएगी.

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरण

भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 108 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से संबोधित करेंगे. इस वर्ष का विषय 'महिला सशक्तिकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी' है.

भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदीः

Electric Vehicle में बैटरी स्वैपिंग बैठकःकेंद्र सरकार ने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी स्वैपिंग के लिए 3 जनवरी 2023 को मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से स्टैंडर्ड पर चर्चा होगी. इसमें सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ इसको स्वैच्छिक या अनिवार्य करने को लेकर भी विमर्श किया जाएगा. सरकार का मानना है कि नए स्टैंडर्ड यूनिफॉर्म हैं और इससे बैटरी की स्वैपिंग आसान होगी.

Electric Vehicle में बैटरी स्वैपिंग बैठक

भारत में Poco C50 होगी लॉन्चःआज पोको भारत में Poco C50 फोन लॉन्च कर सकती है. 91 Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार बजट स्मार्टफोन के 3 जनवरी को देश में लॉन्च होने की संभावना है. स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी और एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है. इससे पहले Poco C50 के नवंबर में भारत में लॉन्च होने की अफवाह थी, लेकिन इसे बाजार में पेश नहीं किया गया था.

भारत में Poco C50 होगी लॉन्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details