हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

विभागों के आवंटन के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रियों ने कहा- टाइम बाउंड तरीके से होंगे काम

By

Published : Jan 12, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 9:01 PM IST

हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने वीरवार से अपने-अपने विभाग संभाल (Cabinet ministers of Himachal Govt) लिए हैं. अपने विभाग संभालने के साथ ही मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ बैठकें भी की और उन्हें निर्देश दिए की टाइम बाउंड तरीके से सभी कामों को पूरे किया जाए, ताकि विकास कार्यों में देरी न हो. पढ़ें पूरी खबर...

Cabinet Ministers of Himachal Govt
Cabinet Ministers of Himachal Govt

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) द्वारा मंत्रियों को विभागों के आवंटन के बाद मंत्रियों ने औपचारिक रूप से अपने विभागों का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. कर्नल धनीराम शांडिल, चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर और अनिरुद्ध सिंह अपने विभागों का औपचारिक तौर पर कामकाज संभाल लिया है.

मंत्रियों (Cabinet Ministers of Himachal) ने आज अपने अधिकारियों के साथ बैठकें भी कीं. जिसमें विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में ब्यौरा लिया गया. विभागों का कामकाज संभालने के बाद मंत्रियों ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि विकासात्मक कार्य और योजनाएं एक निश्चित समय में पूरी (New Cabinet ministers of Himachal) हो.

विकासात्मक कार्यों के लिए प्रक्रिया को बनाएंगे सरल:ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि विकासात्मक और अन्य सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए एक निश्चित समय तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि एनओसी और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में ही समय बीत रहा है, इससे कार्य काफी देर में शुरू होते हैं. कई जगह पैसा बिना खर्च किए पड़ा हुआ है. ऐसे में सरकार विकासात्मक कार्यों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाएगी और हर कार्य के लिए एक निश्चित समय तय किया जाएगा.

गुणवत्तापूर्वक और रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए कदम उठाएगी सरकार:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने कहा कि हालांकि हिमाचल की गणना शिक्षा के क्षेत्र में केरल के साथ की जाती है, लेकिन फिर भी काफी कमियां हैं, जिनको दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी. सरकार का प्रयास रहेगा कि सभी जिलों में मॉडल स्कूल खुलें. इसी तरह रोजगार परक शिक्षा की ओर भी सरकार ध्यान देगी.

उन्होंने कहा कि पुराने कोर्सों की जगह नए कोर्सों को शुरू किया जाएगा. इससे हिमाचल के युवाओं को अच्छा रोजगार मिलेगा. पूर्व सरकार के आखिरी समय खोले गए शिक्षण संस्थानों पर रोहित ठाकुर ने कहा कि इन संस्थानों को लेकर कैबिनेट की बैठक में कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने राजनीतिक फायदा उठाने के लिए आखिरी समय में 900 संस्थान खोल दिए जिनमें शिक्षण संस्थान भी है. इन संस्थानों को खोलने से हिमाचल पर और वित्तीय बोझ डालने का काम भाजपा ने किया है. हालांकि इसके बावजूद भी भाजपा को लोगों ने चुनाव में करारी शिकस्त दी है.

ये भी पढे़ं:Tourists in Kangra: 2022 में 4 लाख से अधिक देश-विदेश के पर्यटकों ने किया कांगड़ा जिले का भ्रमण

Last Updated : Jan 12, 2023, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details