हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Hansraj On Vikramaditya Singh: विधायक हंसराज का मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर हमला, कहा- काम नहीं आता तो वीरभद्र सिंह की ही नकल कर ले

By

Published : Aug 4, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 3:46 PM IST

बीजेपी विधायक हंसराज ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा विक्रमादित्य अभी युवा मंत्री है. उन्हें अभी बहुत कुछ सीखने की जरुरत है. कई बार उनकी जुबान फिसल जाती है. वो सुबह को कुछ कहते हैं और शाम को उनका स्टैंड कुछ और होता है. ऐसे में उन्हें अपने पिता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की नकल कर लेनी चाहिए. (MLA Hansraj On Vikramaditya Singh) (Bjp MLA targets Vikramaditya Singh) (Politics on Himachal disaster)

Hansraj On Vikramaditya Singh
विधायक हंसराज का विक्रमादित्य सिंह पर हमला

विधायक हंसराज का मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर हमला

शिमला: हिमाचल आपदा को लेकर इन दिनों सियासी बयानबाजी जोरों पर है. आपदा को लेकर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा था. जिस पर भाजपा विधायक हंसराज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा अभी विक्रमादित्य युवा विधायक हैं. अभी उनको बहुत कुछ सीखना है. सीखते-सीखते जुबान फिसल भी जाती है. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह राजनीति के बहुत मंझे हुए खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने बहुत अच्छा काम भी किया है. कम से कम विक्रमादित्य को वीरभद्र सिंह की नकल कर लेनी चाहिए.

हंसराज ने कहा विक्रमादित्य का भाग्य अच्छा है कि वह युवा विधायक और मंत्री हैं. जब हम भी शुरू में विधायक थे तो, हमें भी कहीं चीजें समझ नहीं आती थी. जब मैं डिप्टी स्पीकर भी था, तब भी हमसे कुछ गलतियां हो जाती थी. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, कई चीजें समझ नहीं आती है. हंसराज ने विक्रमादित्य को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से काम सीखने की नसीहत दी.

हंसराज ने विक्रमादित्य सिंह से आग्रह किया कि अब वह एक बहुत बड़े विभाग के मंत्री हैं. जिस प्रकार की उनके बयान आ रहे हैं, वह अच्छे नहीं है और भविष्य में भी यह उनके लिए ठीक नहीं है. उनको सोचना चाहिए कि वो शाम को क्या बोलते हैं और सुबह उनका क्या स्टैंड होता है ? नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एक वरिष्ठ नेता हैं. जब वह मुख्यमंत्री थे, उन्होंने कोविड जैसी बड़ी महामारी में भी काम किया है, अगर विक्रमादित्य सिंह काम नहीं कर पा रहे कम से कम नकल तो कर लेनी चाहिए.

हंसराज यही नहीं रुके, उन्होंने कहा चिंता का विषय यह है कि विक्रमादित्य की कैबिनेट में किसके साथ ट्यूनिंग है और क्या महकमें के अधिकारी उनकी बात सुन रहे हैं या नहीं? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आते हैं तो सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वह मौके पर उपस्थित रहे. अगर टेक्निकली देखा जाए तो जनप्रतिनिधि को इंजीनियर का ज्ञान नहीं हो सकता है. सारे काम जनप्रतिनिधि नहीं करते हैं. कई काम अफसरों को भी करने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें:Himachal BJP MLAs meeting: बाढ़ को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक, सभी MLA ने बारिश से हुए नुकसान का दिया ब्यौरा

Last Updated : Aug 4, 2023, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details