हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुक्खू सरकार की तुलना पाकिस्तान की शहबाज सरकार से करने पर भड़के विक्रमादित्य, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को दी नसीहत

By

Published : Mar 5, 2023, 5:30 PM IST

हिमाचल की मौजूद कांग्रेस सरकार की तुलना पाकिस्तान की शहबाज सरकार से करने पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता खोने के दुख में भाजपा नेता बेचैन हैं. इसलिए वे ऐसे उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं.

Minister vikramaditya singh on Suresh Bhardwaj
Minister vikramaditya singh on Suresh Bhardwaj

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार की तुलना पाकिस्तान की शहबाज सरकार से करने पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सत्ता खोने के दुख में भाजपा नेता बेचैन हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हिमाचल सरकार की तुलना पाकिस्तान की सरकार से की थी.

सुरेश भारद्वाज ने कहा था कि जिस तरह से पाकिस्तान की सरकार को सलाहकार चला रहे हैं, उसी तरह हिमाचल की सरकार का भी हाल है. पूर्व मंत्री के इस बयान पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुरेश भारद्वाज की ये टिप्पणी उनकी मानसिक स्थिति के बारे में बताती है कि किस तरह से भाजपा नेता बौखला गए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में एक लोकप्रिय सरकार काम कर रही है. इस सरकार की तुलना पाकिस्तान से करना अनैतिक और निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने गैर जिम्मेदार वित्तीय प्रबंधन से प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल कर दी थी. अब सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में वर्तमान सरकार राज्य में वित्तीय अनुशासन ला रही है. कांग्रेस सरकार के यही सकारात्मक प्रयास भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रहे और वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अपनी सरकार के काम-काज के बारे में विचार करना चािहए. इससे भाजपा को पता चलेगा कि कैसे उनकी पूर्व की सरकार ने प्रदेश की व्यवस्था पटरी से उतार दिया था. यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है. अब सत्ता से बेदखल होकर भाजपा नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए आधारहीन बयान दे रहे हैं.

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले चार वर्ष में कोई खास काम नहीं किया और अंतिम समय में बिना बजट प्रावधान के 900 से अधिक नए संस्थान खोल दिए. पूर्व सरकार ने इस तरह जनता को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदेश की जनता बहुत समझदार है. जनता ने उन्हें दरकिनार कर कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपी है.

ये भी पढे़ं:पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज का बड़ा बयान, बोले- पाकिस्तान की शाहबाज सरकार से मिलती जुलती है सुक्खू सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details