हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

MC Shimla Election 2023 : CM सुखविंदर सिंह और प्रतिभा सिंह संभालेंगी प्रचार की कमान, CPS और विधायक करेंगे रैलियां

By

Published : Apr 19, 2023, 8:51 AM IST

शिमला नगर निगम चुनाव में सीएम सुखविंदर सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह प्रचार करेंगी. वहीं, चुनाव प्रचार को लेकर रोज समीक्षा होगी. इसके अलावा पार्टी भीतरघात करने वालों पर कार्रवाई करेगी. ( CM Sukhviinder Singh will campaign)

MC Shimla Election 2023
MC Shimla Election 2023

शिमला:नगर निगम शिमला में चुनाव को लेकर नामांकन भरने का काम पूरा हो चुका है. अब कांग्रेस ने सारा ध्यान चुनाव प्रचार पर लगा दिया है, ताकि भाजपा से शुरुआत में ही बढ़त प्रचार-प्रसार में बढ़त बनाकर रखी जाए. नगर निगम शिमला के चुनावों में जहां सीएम सुखविंदर सिंह प्रचार करते हुए नजर आएंगे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी आपको गलियों में कांग्रेस को जीताने की अपील करती हुई दिखाई देंगी. पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए 5 मंत्री, 6 सीपीएस और 22 विधायकों को पहले ही मैदान में उतार दिया है.

शिमला नगर निगम चुनाव कांग्रेस के लिए अहम:कांग्रेस के सत्ता संभालने के बाद यह पहला चुनाव कांग्रेस के लिए अहम है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह के सामने भी चुनौती है. हिमाचल की राजधानी होने के नाते कांग्रेस शहर की सरकार पर भी अपना कब्जा चाहती है,ताकि कोई रोड़ा नहीं अटके. खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह इन चुनावों को लेकर गंभीर हैं और वह पार्टी और सरकार में तालमेल बिठाकर काम करने का प्रयास कर रहे हैं.

चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्निहोत्री : पार्टीअध्यक्ष प्रतिभा सिंह नगर निगम के चुनावों का संचालन करेंगी और इसमें कई पार्टी नेता भी शामिल होंगे.कांग्रेस ने चुनाव प्रचार समिति का पहले ही गठन कर दिया है. चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्निहोत्री बनाए गए हैं ,जबकि वरिष्ठ विधायक नंद लाल, सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक अजय सोलंकी व विनोद सुल्तानपुरी, एमसी के पूर्व मेयर नरेंद्र कटारिया के अलावा कांग्रेस संगठन मंत्री रजनीश किमटा, विधानसभा चुनाव लड़ चुकी दयाल प्यारी व हरदीप सिंह बावा इसके सदस्य हैं, यह समिति पूरे प्रचार कार्यों को देखेगी.

सीपीएस और विधायक करेंगे रैलियां: इसके अलावा सीपीएस और विधायक भी शहर में चुनावी प्रचार करेंगे. शहर में कर्मचारियों, कारोबारियों व अन्य वर्गों का समर्थन हासिल करने के लिए पार्टी वार्डों में रैलियां करने के साथ-साथ व्यक्तिगत संपर्क भी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कायम करेंगे. पार्टी की टीमें डोर -टू डोर कैंपेन के लिए तैनात की जा रही है. नगर निगम चुनाव के लिए अब राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया का का सहारा ले रही हैं, ऐसे में कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं रहेगी. कांग्रेस की मीडिया और सोशल मीडिया कमेटी सोशल मीडिया प्रचार पर भी नजर रखेगी. विपक्ष के किसी भी हमले का जवाब देने के सोशल मीडिया का सहारा भी पार्टी लेगी.

नगर निगम चुनावी प्रचार की रोज होगी समीक्षा :कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने कहा कि नगर निगम चुनाव प्रचार की निगरानी के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जो इस पूरे चुनाव अभियान पर अपनी नजर रखेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी नगर निगम के लिए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में किए जाने वाले प्रचार की रोजाना समीक्षा करेगी. चुनावी प्रचार की दैनिक आधार पर हर रोज पार्टी कार्यालय में समीक्षा होगी व सभी नेताओं व पदाधिकारियों के चुनाव प्रचार व कामकाज का पूरा अवलोकन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

भीतर घात व अनुशासनहीनता सहन नहीं होगी:रजनीश किमटा ने चुनावों में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से एकजुटता से भी कार्य करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि नगर निगम शिमला के चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इन चुनावों में जीत के बाद श्रेष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा है कि भीतरघात व अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगी. रजनीश किमटा ने कहा कि पार्टी ने जिस भी वार्ड से अपना उम्मीदवार घोषित किया है, उसके साथ पार्टी के सभी लोगों को साथ चलना होगा. बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव 2 मई को होंगे और नतीजे 4 मई को आएंगे.

ये भी पढ़ें :नगर निगम चुनावों के लिए 109 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, आज होगी छंटनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details